IOCL Recruitment 2024: अगर आप 12वीं पास हैं और इस कोर्स को किए हुए हैं, तो आपके लिए इंडियन ऑयल में नौकरी पाने का एक अच्छा मौका है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) के पदों के बहाली निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इंडियन ऑयल के इस भर्ती के माध्यम से कुल 30 पदों पर बहाली की जा रही है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं, वे 15 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इंडियन ऑयल में काम करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
इंडियन ऑयल में कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल 40% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. तभी वे इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
इंडियन ऑयल में नौकरी पाने की आयुसीमा
इंडियन ऑयल में जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
इंडियन ऑयल में ऐसे होगा सेलेक्शन
इंडियन ऑयल के इस भर्ती के लिए जो भी आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
IOCL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
IOCL Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
इंडियन ऑयल में ऐसे करें आवेदन
इंडियन ऑयल भर्ती 2024 के लिए जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें और इसे संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ तय समय तक या उससे पहले भेज दें.
ये भी पढ़ें…
बिना लिखित परीक्षा आईसीएआई में निकली वैकेंसी, 12वीं, ग्रेजुएट के लिए मौका, बढ़िया होगी सैलरी
राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट rajsaladarpan.nic.in पर जल्द, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian Oil, Jobs
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 19:02 IST