इधर, लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं, उधर 7वें और अंतिम चरण के चुनाव का रण लगातार तेज होता जा रहा है. ‘यही रात अंतिम, यही रात भारी’ की तर्ज पर 7वें चरण के चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी के जोर लगा दिए हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी सभाएं और रोडशो कर रहे हैं. अब सारी लड़ाई मुस्लिम आरक्षण पर आकर केंद्रित हो गई है. एनडीए हो या फिर इंडिया गठबंधन, सभी का निशाना मुस्लिम आरक्षण है.
बिहार की सासाराम लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन ने मुसलमानो को असंवैधानिक आरक्षण देने की बात कही है. विरोधी दलों ने ऐसा करके संविधान की पीठ में छुरा घोपने का काम किया. उन्होंने कहा कि इंडी वाले एससी/एसटी का आरक्षण मुसलमानों को देने की साजिश कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने सासाराम के अलावा काराकाट में भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…जो पहली बार वोट करने जाने वाले हैं उन्हें जरा जंगल राज पार्ट-2 से सावधान करना चाहता हूं…वो समय था शाम होने के बाद बाहर निकलना मुश्किल था…डकैती, हत्या, ये बिहार का दुर्भाग्य बन गया था. एनडीए सरकार बिहार के जंगल राज से बाहर लेकर आई है…”
उन्होंने कहा, “…मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूट कर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है. कान खोल कर सुन लो, उनका भी जेल जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है…”
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आया तो वह मुसलमानों के फायदे के लिए संविधान बदल देगा. पीएम मोदी ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए उस पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए ‘गुलामी’ और ‘मुजरा’ करने का आरोप लगाया.
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक रैली में नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला किया और अल्पसंख्यक संस्थानों में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और अन्य पछड़ा वर्ग को ‘आरक्षण से वंचित’ करने के लिए राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा, ‘बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नई दिशा दी है. मैं इसकी धरती पर यह घोषणा करना चाहता हूं कि मैं एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को लूटने और उन्हें मुसलमानों को देने की ‘इंडिया’ गठबंधन की योजनाओं को विफल कर दूंगा. वे गुलाम बने रह सकते हैं और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ‘मुजरा’ कर सकते हैं.’
पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन उन लोगों के समर्थन पर भरोसा कर रहा है जो ‘वोट जिहाद’ में लिप्त हैं साथ ही उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया, जिसमें कई मुस्लिम समूहों को ओबीसी की सूची में शामिल करने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को रद्द कर दिया गया है.
तेजस्वी यादव ने संभाला मोर्चा
उधर, बिहार में विपक्षी दलों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और एनडीए पर जमकर निशाना साधा. इंडिया गठंबधन की ओर से आरजेडी के तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाला. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि दिन प्रतिदिन प्रधानमंत्री की भाषा में गिरावट हो रही है. उनके समर्थकों को भी उनकी भाषा पसंद नहीं आ रही है.
मुस्लिम आरक्षण पर पीएम मोदी को घेरते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आप 13 साल से गुजरात के मुख्यमंत्री थे आपको पता नहीं था कि वहां पर 25 मुस्लिम जातियों को आरक्षण मिल रहा था. तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री की धमनी में ही आरक्षण का विरोध है. प्रधानमंत्री को संविधान का बेसिक ज्ञान नहीं है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में 1 जून को बिहार की 8 सीट नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद पर वोट डाले जाएंगे. बिहार की इस 7 सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार मैदान में हैं. अंतिम चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
Tags: Bihar News, Loksabha Elections, Narendra modi, Sasaram news
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 15:57 IST