पहले हमारे आस-पास काफी घने जंगल, खाली जगहें, खेत-खलिहान हुआ करते थे. ऐसी जगहें अक्सर विषैले जीवों का बसेरा होती थीं. लेकिन धीरे-धीरे ये जगहें खत्म होने लगीं. इन जगहों पर घर बनने लगे. ऐसे में ये सांप-बिच्छू जैसे जीव हमारे आस-पास दिखने लगे. छुपने के लिए ये कभी स्टोर रूम का सहारा लेते हैं, तो कभी गाड़ियों में अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में स्कूटी के फ्रंट लाइट के पैनल में कोबरा को छुपा हुआ देखा जा सकता है.
वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि स्कूटी चालक अपनी गाड़ी से कहीं बाहर जाना चाहता था, तभी उसकी नजर सांप की पूंछ पर पड़ी, जो बाहर लटकी हुई थी. सांप को देख उसके होश उड़ गए. ऐसे में उसने तुरंत सांप पकड़ने वाले को बुलाया. सांप पकड़ने वाले शख्स को वीडियो में देखा जा सकता है. वो सांप की पूंछ पकड़ता है, फिर स्कूटी के लाइट वाले पैनल को लोहे की रॉड से निकालने की कोशिश करता है. उस दौरान सांप के मुंह को अंदर देखा जा सकता है. सांप डरकर अंदर छुपा हुआ है. लेकिन संपेरा उसे बाहर निकालने पर अमादा है. हालांकि, देखने से ये कोबरा लग नहीं रहा है, लेकिन संपेरा ने इसे कोबरा बताया है.