चंडीगढ़ः सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी मजेदार होते हैं तो कभी जागरूक करने वाले भी होते हैं. अक्सर लोग सफर पर आते-जाते हुए वीडियो बनाते हैं और उस दौरान होने वाली समस्याओं का भी जिक्र करते हैं और लोगों को आगाह करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्सप्रेस-वे पर खराब सड़कों को लेकर लोग शिकायत कर रहे हैं.
दरअसल, यह वायरल वीडियो दिल्ली के बाहर-बाहर कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) व कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्स्प्रेसवे पर का है, जिसमें एक शख्स सड़क पर हुए गड्ढे और बीच में पड़े बड़े-बड़े पत्थरों को लेकर शिकायत कर रहा है.