सोशल मीडिया पर सड़क हादसों के कई वीडियो शेयर किये जाते हैं. इन्हें लोगों को अवेयर करने के पर्पस से शेयर किया जाता है. जरा सी लापरवाही से ही बड़े हादसे हो जाते हैं. ऐसे में लोग सड़क पर पूरा ध्यान रखें, इस कारण से इन वीडियोज को शेयर किया जाता है. सड़क पर मोबाइल चलाते हुए ड्राइव करने का अंजाम दिखाता कई फुटेज आपको मिल जाएगा. लेकिन लोग इसके बाद भी ये गलती करते हैं.
हाल ही में करनाल में एक सड़क दुर्धटना का वीडियो शेयर किया गया. सवार को कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी चला रही लड़की का हेलमेट दूर जाकर गिर गया. कार से कुछ देर के लिए लड़की घिसटती चली गई. लेकिन इसे चमत्कार ही कहेंगे कि लड़की को ज्यादा चोट नहीं आई.
महिला चला रही थी कार
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ से लड़की स्कूटी से आ रही थी. जबकि दूसरी तरफ से एक कार आ रही थी. मोड़ के पास कार और स्कूटी में टक्कर हो जाती है. इससे स्कूटी सवार लड़की हवा में उड़ गई. लड़की का हेलमेट खुलकर दूर जा गिरा. इस हादसे के बाद लड़की को कुछ लोगों ने आकर उठाया. जबकि कार चला रही महिला भी स्कूटी वाली लड़की पर ही चिल्लाती नजर आई.