आजमगढ़: लोगों को कहीं आने-जाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन फिलहाल सस्ता उपाय समझ में आ रहा है लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना महंगा है. प्रदूषण और अन्य कारणों के चलते सरकारें भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत अभी काफी ज्यादा है इस वजह से काफी लोग इन्हें नहीं खरीद रहे हैं. ऐसे में ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदें इसके लिए सरकारें तमाम स्कीम और सब्सिडी योजनाएं लाती रहती हैं. आजमगढ़ में भी इलेक्ट्रिक वाहनों के कई सेगमेंट पर सरकारी योजनाओं के तहत विभिन्न प्रकार की सब्सिडी मिल रही है.
इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर 50 हजार की सब्सिडी
आजमगढ़ में महिंद्रा कमर्शियल वाहनों पर भी इस सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है. शहर में स्थित महिंद्रा के शोरूम में कमर्शियल थ्री व्हीलर वाहनों पर सरकार की इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर 50,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है. मिनिस्ट्री ऑफ़ हेवी इंडस्ट्री की तरफ से पीएम ई-ड्राइव योजना संचालित की जा रही है. इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है. इसमें इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और कमर्शियल बसें भी शामिल हैं.
आजमगढ़ महिंद्र कमर्शियल शोरूम के मैनेजर प्रेम दुबे ने बताया कि यहां पर महिंद्रा की जोर ग्रैंड जो की एक हेवी ड्यूटी थ्री व्हीलर व्हीकल है इस पर सरकार की तरफ से ₹50 हजार की सब्सिडी उपलब्ध है. गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें हेवी ड्यूटी मोटर जिसकी कैपेसिटी 16 किलो वाट की है लगाया गया है जिससे यह हेवी ड्यूटी परफॉर्म करने में एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. गाड़ी की कीमत पर बात करते हुए उन्होंने बताया की इस गाड़ी की ऑन रोड प्राइस लगभग 4 लाख रूपए है जिसमें सरकारी सब्सिडी इंक्लूड है.
पीएम ड्राइव योजना के तहत चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर होगा बेहतर
प्रधानमंत्री ड्राइव योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन एवं इससे संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार की तरफ से जोड़ दिया जा रहा है इस योजना का व्यापक उद्देश्य देशभर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है जिससे ज्यादा से ज्यादा सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहन आसानी से चलसकें.जाएगा.चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए विभिन्न जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 21:52 IST