सारण : सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत भुवालपुर गांव निवासी रामानंद सिंह अपनी अनोखी खेती के लिए राज्य और जिला स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं. उन्होंने अपने खेत में खास किस्म का 704 वैरायटी का बैगन लगाया है, जिसका फलन बेहद शानदार हो रहा है. बीते 5 महीनों से वे इस बैगन की कटाई और बिक्री कर रहे हैं, लेकिन उत्पादन की रफ्तार इतनी तेज है कि अब तक उन्होंने इसे हटाने का निर्णय नहीं लिया है.
रामानंद सिंह ने 15 कट्ठा खेत में यह बैगन लगाया है, जिसमें से हर दूसरे दिन करीब 5 क्विंटल बैगन की कटाई की जाती है. उन्होंने बताया कि वे इस बैगन को काटकर नई फसल लगाने की सोच रहे थे, लेकिन इसका जबरदस्त उत्पादन देखकर इसे हटाने का मन नहीं कर पा रहे हैं. नर्सरी भी तैयार है, लेकिन बैगन की लगातार बढ़ती फसल के कारण वे इसे हटाने से हिचकिचा रहे हैं.
जैविक विधि से होती है खेती
रामानंद सिंह ने बताया कि वे पूरी तरह से जैविक विधि से सब्जियों की खेती करते हैं, जिससे उनका उत्पादन काफी बेहतर होता है. उन्होंने कहा कि इस बैगन की वैरायटी इतनी अच्छी है कि एक बार लगाने पर पूरे साल इसका फलन होता रहता है. इसी खेती से उन्होंने अपने दो बेटों और एक बेटी की पढ़ाई और शादी की है. उनका एक बेटा दिल्ली मेट्रो में काम करता है और दूसरा बेटा विदेश में प्राइवेट कंपनी में अच्छा जॉब कर रहा है.
खेती से बदली जिंदगी
रामानंद सिंह ने बताया कि सब्जी की खेती ने उनकी जिंदगी को बदल दिया है. वे इसी खेती से अपना घर बना चुके हैं और बेटी की शादी भी कर चुके हैं. रामानंद सिंह से कई किसान नर्सरी और बीज खरीदने के साथ-साथ जैविक खेती की जानकारी लेने आते हैं. वे इन किसानों को खेती के बेहतर तरीके सिखाते हैं, जिससे वे भी सफलता प्राप्त कर सकें.
Tags: Agriculture, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 21:45 IST