Homeदेशइस तारीख तक किसान करवा सकते हैं फसल बीमा, जानें कैसे करें...

इस तारीख तक किसान करवा सकते हैं फसल बीमा, जानें कैसे करें आवेदन

-


दमोह: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत पंजीकरण की अंतिम तारीख राज्य सरकारों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. वहीं MP राज्य सरकार ने भी फसलों की सुरक्षा और किसानों के हित में फैसला लेते हुए केंद्र सरकार के आदेश पर 16 अगस्त  की जगह पंजीयन की अंतिम तारीख 25 अगस्त तक कर दी है.

यह पंजीकरण की अंतिम तारीख तय की गई है. इसीलिए सभी किसान भाई इस तारीख से पहले पंजीकरण करवा लें. इसके अलावा पंजीकरण की प्रक्रिया और तारीख के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने स्थानीय कृषि विभाग या बीमा एजेंसी से संपर्क कर सकते है.

किसानों की आय होगी दोगुनी
दरअसल, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर किसान भाई अपनी फसलो की न केवल सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेंगे. बल्कि सूखा या फिर कोई प्राकृतिक आपदा आ जाने पर इन फसलों का उचित मुआवजा सरकार किसानों को देगी. इससे किसानों को उनके हक का पैसा मिलेगा. इस योजना से जुड़ने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन पंजीकरण की web side : pmfby.gov.in पर पंजीयन कर सकते हैं.

फसलो का सुरक्षा कवच बनेंगी केंद्र सरकार
केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित खरीफ मौसम की धान सिंचित/असिंचित, सोयाबीन, मक्का, बाजरा,अरहर/तुअर, ज्वार, कोदो-कुटकी, मूंगफली, तिल, कपास,मूंग एवं उड़द का पंजीयन सिर्फ भारत सरकार के पोर्टल pmfby.gov.in द्वारा ही स्वीकृत होगा.तभी प्रीमियम की राशि केवल NCIP – Portal के भुगतान Pay -Gov. द्वारा ही किसानों के खातो में भेजी जायेगी. इतना ही नहीं किसानों द्वारा तय की गई 2% प्रीमियम राशि का भुगतान ही कम्पनी करेंगी. जिसके लिए किसान के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि सम्बंधित दस्तावेज होना अनिवार्य है.

करवाना चाहते हो फसल बीमा तो ये 5 दस्तावेज न भूले
अक्सर किसान योजना का लाभ तो लेना चाहते हैं. लेकिन, जल्दबाजी और जानकारी के अभाव में योजना सम्बंधी दस्तावेज उनके पास नहीं होते है. ऐसे में वे योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं. जिसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बही खाता, समग्र id होना चाहिए. इस योजना का लाभ लेने के लिए बैंक की किसी भी नजदीकी शाखा में बचत खाता खुलवा सकते है. ग्राहक सेवा केंद्र/कॉमन सर्विस सेंटर, फसल बीमा पोर्टल पर आवेदन, क्रॉप इंश्योरेंस ऐप डाउनलोड करें. ए. आई. सी.के प्रतिनिधि ऐसे लोगों से संपर्क करें.

Tags: Agriculture, Damoh News, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts