कांगड़ा जिला में 92 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की बुआई का काम किसानों ने पूरा कर लिया है. वहीं अब कृषि विभाग के अधिकारियों ने जिले के किसानों से बीमा योजना के तहत आवेदन करने का आह्वान किया है. 15 दिसंबर तक फसल बीमा योजना के तहत किसान आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, इस बार अभी तक बारिश नहीं हुई है. लेकिन चंगर क्षेत्र के किसानों ने भी सूखे खेतों में ही बुआई कर दी है.
लंबे समय से बारिश ना होने की वजह से प्रदेश के किसान मौसम की मार झेल रहे हैं. इससे फसल खराब होने का खतरा भी लगातार उन्हें डरा रहा है. किसान को मेहनत बर्बाद होने की चिंता भी लगातार सता रही है. प्रदेश में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है, जिससे किसानों की चिंता को बढ़ गई है.
25 फीसद क्षेत्रों में नहीं है सिंचाई के साधन
कृषि विभाग के उत्तरी क्षेत्र के संयुक्त निदेशक राहुल कटोच के मुताबिक जलशक्ति विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जिले के अधिकतर क्षेत्रों को सिंचाई सुविधा से जोड़ दिया गया है. लेकिन अब भी 24 से 25 फीसद क्षेत्र ऐसा है, जहां पर सिंचाई के साधन नहीं हैं.
15 दिसंबर से पहले करा लें अपनी फसल की बीमा
जिले के सभी किसानों ने 92 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुआई कर दी है. जिला के सभी किसान प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से बचने के लिए 15 दिसंबर से पहले अपनी फसल की बीमा करा लें. इसके लिए मात्र 36 रुपए का प्रीमियम किसानों को देना होता है. शेष धनराशि सरकार की ओर से डाली जाती है.
वहीं, जो किसान बेसहारा पशुओं, जंगली जानवरों या फिर बंदरों से परेशान हैं. वह भी चेन फैंसिंग के लिए ऑनलाइन कृषि विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में 70 फीसद की सब्सिडी का प्रावधान किसानों के लिए रखा गया है.
Tags: Agriculture, Local18
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 15:29 IST