आकाश कुमार/जमशेदपुर: दुर्गा पूजा का पर्व न केवल आस्था और भक्ति का प्रतीक है, बल्कि ये महिलाओं के लिए फैशन और शॉपिंग का खास मौका भी है. इस साल जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित ट्रेड फेयर में पंजाब से आई जसमीत कौर के स्टॉल पर शानदार पंजाबी सूट आपके स्वागत के लिए तैयार हैं. इन सूटों की विविधता निश्चित रूप से आपके त्योहार के लुक में चार चांद लगा देगी. जसमीत के स्टॉल पर उपलब्ध विभिन्न डिजाइन और फैब्रिक, आपके हर स्टाइल को पूरा करने के लिए तैयार हैं.
जसमीत कौर का खास स्टॉल
त्योहार की शॉपिंग का खास मौका
ट्रेड फेयर में इस बार खास आकर्षण बना है पंजाब से आई जसमीत कौर का स्टॉल. यहां पर वह बेहतरीन पंजाबी सूट पेश कर रही हैं, जिनकी कीमत मात्र 999 रुपये से शुरू होती है. ये सूट अपने डिजाइन और फैब्रिक के लिए खासे लोकप्रिय हो रहे हैं. पंजाबी सूट पहनने का शौक रखने वाली महिलाओं के लिए ये स्टॉल किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
विविधता भरे फैब्रिक और डिजाइन्स
जसमीत कौर के स्टॉल पर आपको विभिन्न प्रकार के फैब्रिक मिलेंगे, जैसे कॉटन, लिलन, सेमी कॉटन, कपास, जॉर्जेट और शिफॉन. ये सभी फैब्रिक न केवल आरामदायक हैं, बल्कि स्टाइलिश भी हैं. डिजाइनों की बात करें तो यहां हर प्रकार की पसंद का ध्यान रखा गया है. अनारकली, अबाया, स्ट्रेट-कट, पंजाबी, प्लाजो सूट, शरारा सूट, प्रिंटेड, अंगरखा सूट और असममित डिजाइनों में से चुनने का मौका मिलेगा.
ट्रेडिशनल और मॉडर्न का संगम
इस फेयर में भारी बॉर्डर वाले सूट और फ्रंट-स्लिट स्टाइल भी महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. कढ़ाई के शौकीनों के लिए डोरी कढ़ाई वाले सूट भी उपलब्ध हैं, जो पारंपरिक लुक के साथ आधुनिकता का मेल देते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान नए कपड़े खरीदने का उत्साह एक अलग अनुभव होता है. ट्रेड फेयर में जसमीत कौर के पंजाबी सूट न केवल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे, बल्कि आपके बजट में भी फिट होंगे.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 11:09 IST