सहरसा. बिहार के सहरसा की रहने वाली आदित्य झा कमाल की डांसर है. महज 11 साल की उम्र में कथक डांस के जरिए अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली है. महज 7 साल की उम्र में आदित्य ऑल इंडिया डांस कंपटीशन की हिस्सा बन गई थी. इस प्रतियोगिता में भी आदित्य ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी को अपने नृत्य के दम पर दीवाना बना दिया. हालांकि इस प्रतियोगिता में आदित्य दूसरे स्थान पर रही थी. इसके बाद मानो आदित्य कथक डांस की बारीकी को सीखती गई और अब इतने सरल तरीके से डांस करती है कि सामने वाले का दिल जीत लेती है.
आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है आदित्य
आदित्य की मां मेधा झा बताती हैं कि आदित्य की दादी मां यह चाहती थी की पोती कथक डांस करे. साथ ही बड़े होकर कथक डांस में अपनी पहचान बना ले. आदित्य अपनी दादी के सपने को साकार करने में जुट गई. छोटी सी उम्र से ही कथक सीखना प्रारंभ कर दिया. दादी की बातों को गांठ बांधकर आदित्य सफलता की सीढी पर चढ़ती गई. आदित्य ने बताया कि वह बड़ी होकर कथक डांस के साथ-साथ आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है. आदित्य के कथक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी लोग खूब पसंद करते हैं.
दादी मां के सपनों को कर रही है साकार
आदित्य की मां मेधा झा बताती हैं कि आदित्य 5 साल से ही कथक डांस कर रही है. वहीं कथक डांस का प्रशिक्षण शुरू से राजा कुमार से लेती रही. अब भी रोजाना डांस का प्रैक्टिस करती है. इस दौरान कई छोटे बड़े प्लेटफार्म पर जाकर आदित्य परफॉर्म भी करने लगी. देखते ही देखते 7 साल की उम्र में आदित्य ने ऑल इंडिया डांस कंपटीशन की हिस्सा भी बन गई. अदित्य अपनी दादी मां के सपनों को पूरा करने में फिलहाल लगी हुई है.
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 16:51 IST