रजत भट्ट/गोरखपुर: आग और बाढ़ ऐसे आपदाएं हैं कि थोड़ी सी चूक से भारी जान-माल का नुकसान हो जाता है. बारिश का मौसम शुरू है और जगह-जगह बाढ़ से जुड़ी खबरें आ रही हैं. ऐसे में लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए गोरखपुर नगर निगम अब अर्बन फ्लड रिस्क मैनेजमेंट प्रोग्राम के जरिए, ‘अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल’ का गठन करने जा रहा है. इसके जरिए शहर के गली और नालों का सर्वे किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम ने बेंगलुरु की फर्म को टेंडर दिया है. यह फर्म पहले भी चेन्नई और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में काम कर चुकी है.
गोरखपुर में बनने वाला ‘अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल’ प्रदेश का पहला सेल होगा जिसके जरिए शहर को बाढ़ से बचाया जाएगा. यह फर्म इसी महीने से काम भी शुरू कर देगी और प्लान भी तैयार कर लिया जाएगा. यह पूरा मैनेजमेंट सेल पूरे तरीके से डाटा के ऊपर काम करेगा. डाटा के जरिए ही प्लान तैयार किया जाएगा.
कैसे करेगा काम
अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल के जरिए शहर को बाढ़ और जल भराव से बचाया जा सकेगा. इसके जरिए सटीक डाटा और पूर्वानुमान मिल सकेगा. इसके लिए ‘द अर्बन फ्लड अर्ली वार्निंग सिस्टम’ बनेगा. रियल टाइम डाटा जुटाने के लिए 100 की संख्या में तालाब, नाला और अन्य हॉटस्पॉट पर वाटर लेवल रिकॉर्ड किया जाएगा. इसके अलावा सभी वेदर स्टेशन और ऑटोमेटिक रेन गेज को भी अर्ली वार्निंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा सभी जरूरी पेड़ मौसम इंडिकेटर भी अर्ली वार्निंग सिस्टम से जुड़ेंगे. सभी पंपिंग स्टेशन में लगे पंप को स्काडा परियोजना के अंतर्गत अर्ली वार्निंग सिस्टम से जोड़कर ऑप्टिमाइजेशन किया जाएगा. इससे नगर निगम में सिस्टम से उन्हें एक क्लिक के जरिए संचालित किया जा सकेगा और डाटा भी स्टोर किया जा सकेगा.
सर्वे के बाद होगा काम
गोरखपुर में नगर निगम अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल के जरिए शहर के सभी नाले, नालियों का सर्वे किया जाएगा. सर्वे के बाद इनका निर्माण इसी आधार पर होगा कि, किस नाले का पानी किधर से निकाला जाए जिससे, जलजमाव जैसी समस्या ना हो.
अपर नगर आयुक्त मणि भूषण तिवारी बताते हैं कि गोरखपुर में जिस मैनेजमेंट सेल के तहत काम होगा वह प्रदेश का पहला सेल होगा जिसका गठन किया जा रहा है. बेंगलुरु की फर्म के साथ इसका काम शुरू होगा. इसके जरिए शहर में कहीं भी जलजमाव होगा तो उसकी सूचना तत्काल नगर निगम के पास होगी. साथ ही उसका सटीक डाटा भी मिल जाएगा.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 20:33 IST