Last Updated:
रांची से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद बेंगलुरू जा रहे विमान में एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई और उसकी सांसे उखड़ने लगीं. पूरे विमान में घबराहट बढ़ गई, वहीं यात्री की पत्नी…और पढ़ें
रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जब यात्री बेंगलुरू के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो विमान में सबकुछ सामान्य था. जब विमान करीब 32 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था तो अचानक एक यात्री की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे देखकर उसकी पत्नी और बेटी घबरा गईं. बेटी और पत्नी की चीख-पुकार सुनकर पूरे विमान में सन्नाटा छा गया. यात्री अपनी-अपनी सीट छोड़कर उस व्यक्ति को देखने लगे.
मामला सोमवार को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई67799 का है. यह उड़ान रांची से बेंगलुरू जा रही थी. इसी बीच एक यात्री को मिर्गी का दौरा पड़ गया और उनकी पत्नी और बेटी घबरा गए. तभी उस शख्स की तरफ एयर होस्टेस फर्स्ट एड किड लेकर दौड़ी. इसी दौरान विमान में मौजूद डॉक्टर दंपती फरिश्ता बनकर सामने आए और उन्होंने शख्स की जान बचा दी.
Ranchi,Ranchi,Jharkhand
January 21, 2025, 02:01 IST