Homeदेशउत्तर भारत को कंप कंपाएगी शीतलहर, जानें दिल्ली से बिहार तक मौसम...

उत्तर भारत को कंप कंपाएगी शीतलहर, जानें दिल्ली से बिहार तक मौसम का हाल?

-



Today Weather: देशभर में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और बारिश के बाद से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों शीतलहर की दौर शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब-हरियाणा समेत मैदानी भागों में आने वाले कुछ दिनों तक शीतलहर का दौर जारी रह सकती है. दिल्ली-एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो चुकी है.. वहीं, मौसम विभाग ने बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सुबह के समय घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि चेन्नई में भारी बारिश ने नवंबर महीने का भी कोटा किया है. आने वाले 1 से 2 दिनों तक चेन्नई में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि पूरे उत्तर भारत और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड पर पड़ रही है. मैदानी लाखों में शीतलहर स्थिति बन गई है. दिल्ली-एनसीआर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास तो अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में शीतलहर का दौर जारी हो सकती है. दिल्ली में मौसम की ठंड की मार पड़नी शुरू हो गई. सड़कों पर लोग आलाव जला रहे हैं.

तापमान गिरा और शीतलहर… 
मौसम विभाग में बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाएगा, पूर्वी भारत में यह 2 से 4 डिग्री सेल्सियस और पश्चिम भारत में अगले 5 दिन तक यह दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया है. 10 और 11 तारीख को जम्मू कश्मीर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 10 तारीख, राजस्थान में 10 से 13 तारीख, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश 10 तारीख से 14 तारीख तक, वहीं उत्तर प्रदेश में 11 से 13 दिसंबर तक शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने 10 और 11 दिसंबर को राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है.

कोहरे की वार्निंग
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में हिमपात का भी अलर्ट जारी किया है. वहीं, आईएमडी ने घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. आज पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह और रात के समय घने कोहरे देखे जा सकते हैं.

साउथ में बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि चेन्नई में भारी बारिश हो रही है. यह आज भी जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि 10 दिसंबर को चेन्नई में इतनी बारिश हुई कि नवंबर का भी कोटा पूरा हो गया. मौसम विभाग का अनुमान के अनुसार आज यानी 11 दिसंबर को भी दोपहर में तेज और शाम को शाम और रात को मूसलाधार बारिश की संभावना है. वहीं, अगले दिन यानी 12 दिसंबर को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में बारिश ने मासिक औसत 182.4 मिलीमीटर के कोटे को पार कर लिया है.

Tags: Bihar weather, Delhi weather, UP Weather, Weather Udpate



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts