उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में अपनी दोस्त के साथ घूमने आई थाईलैंड की एक लड़की को शुक्रवार को आधी रात को गोली मार दी गई. गोली लड़की की पीठ में लगी बताई जा रही है. लड़की का उदयपुर के एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. गोली किसने और क्यों मारी इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. विदेशी लड़की को गोली मारने की सूचना से उदयपुर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
पुलिस के अनुसार गोली का शिकार हुई लड़की थोंगखोत (24) थाइलैंड की रहने वाली है. वह अपनी एक दोस्त के साथ उदयपुर घूमने आई थी. थोंगखोत अपनी दोस्त के साथ शहर की माली कॉलोनी में स्थित एक होटल में रुकी थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि थोंगखोत शुक्रवार रात डेढ़ बजे अपनी दोस्त को बाहर जाकर आने की बात कहकर होटल से निकली थी. लड़की के होटल से निकलने के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं.
लड़की की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है
उसके बाद वह बाहर निकल गई. रात को उसे शहर के सुखेर इलाके में किसी ने गोली मार दी. इससे वह वहीं गिर पड़ी. बाद में उसे किसी टैक्सी वाले ने सुखेर के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया. वहां से उसे एमबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. शनिवार को सुबह साढ़े करीब साढ़े पांच बजे एमबी अस्पताल स्टाफ ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया गया. लड़की की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
आरोपियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है
पुलिस अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि थोंगखोत कब भारत आई थी? वह रात को होटल से बाहर किस काम से गई थी? उसे गोली किस मकसद से मारी गई है? इसके साथ ही पुलिस घटनास्थल को तस्दीक करने और आरोपियों को ढूंढने में भी जुटी है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. आरोपियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस की टीम आरोपियों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है.
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 10:02 IST