Homeदेशउदयपुर में तालाब में सुबह मिली लड़की लाश, दोपहर में तैरता मिला...

उदयपुर में तालाब में सुबह मिली लड़की लाश, दोपहर में तैरता मिला लड़के का शव

-


कमल दखनी.

उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब बड़ी तालाब में एक लड़की की लाश मिली. लाश को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंची लाश को बाहर निकलवाया. लड़की की शिनाख्त होने के बाद उसके परिजन और समाज के लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने एक युवक पर लड़की की हत्या करने का आरोप लगाते जमकर प्रदर्शन किया. लेकिन दोपहर होते-होते उस लड़के का शव भी बड़े तालाब में तैरता हुआ मिल गया. यह देखकर वहां फिर से हड़कंप मच गया. बड़े तालाब में लड़के और लड़की के शव मिलने के बाद अब पुलिस इस केस में उलझकर रह गई है. लड़की सीए की टॉपर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार लड़का और लड़की दोनों जैन समाज से है. शुक्रवार को सुबह बड़ी तालाब में लड़की का शव देखकर लोग सन्न रह गए. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस पर पुलिस एसडीआरएफ की टीम को लेकर वहां पहुंची. एसडीआरएफ की टीम ने लड़की के शव को बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त करवाई. उसकी पहचान धुर्वी बाफना के रूप में हुई. धुर्वी गुरुवार शाम से घर से लापता थी. इस संबंध में उसके पिता ने भूपालपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में उसके पिता ने अंदेशा जताया था कि उसकी हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप अभिषेक जैन नाम के युवक पर लगाया गया था. उनका आरोप था कि अभिषेक पिछले काफी समय से लड़की को परेशान कर रहा था.

भूपालपुरा थानाधिकारी को किया लाइन हाजिर
सुबह लड़की की लाश मिलने के बाद जैन समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया. धुर्वी के परिजनों और समाज के लोगों ने शव लेने से इनकार कर दिया. वे जल्द से जल्द आरोपी युवक के गिरफ्तारी और भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी को हटाने की मांग पर अड़ गए. इसको लेकर आक्रोशित भीड़ ने कोर्ट चोराहे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहां टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. हालात को भांपकर एसपी योगेश गोयल ने भूपालपुरा थानाधिकारी को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया.

समाज के लोग और पुलिस सन्न रह गई
कोर्ट चौराहे पर यह प्रदर्शन चल ही रहा था कि सूचना मिली कि बड़ी तालाब में एक युवक का भी शव तैरता हुआ दिखाई दे रहा है. इस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम फिर वहां दौड़ी. लड़के के शव को बाहर निकलवाया गया. यह वही लड़का था जिसके खिलाफ गुरुवार रात को धुर्वी के पिता ने मामला दर्ज कराया था. इससे जैन समाज के लोग और पुलिस सन्न रह गई. लड़के और लड़की की लाश मिलने के बाद अब यह मामला उलझ गया है. बहरहाल पुलिस इस पूरे केस की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर हुआ क्या है.

FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 11:20 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts