HomeTop Storiesउद्धव की कार पर हमला: MNS नेता के खिलाफ FIR, मातोश्री की...

उद्धव की कार पर हमला: MNS नेता के खिलाफ FIR, मातोश्री की बढ़ाई गई सुरक्षा – India TV Hindi

-


Image Source : PTI/FILE
उद्धव ठाकरे की कार पर हमला मामला

महाराष्ट्र के ठाणे में शनिवार शाम शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला हुआ था। मामले में मनसे ठाणे जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अविनाश जाधव को मुख्य आरोपी बनाया गया है। अविनाश पर उद्धव ठाकरे के काफिले पर मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा हमला और आंदोलन के लिए उकसाने का आरोप है। पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दाखिल की है, जिसमें कुल 44 लोगों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मनसे कार्यकर्ता प्रीतेश मोरे, आकाश पवार, अरुण जेटलू और मनोज चव्हाण को आरोपी बनाया गया है। 

मातोश्री की बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा

वहीं, उद्धव ठाकरे के काफिले पर हुए हमले के बाद मुंबई में उनके निवास मातोश्री के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की अतरिक्त तैनाती के साथ एहतियातन बैरिकेड भी लगाए गए हैं। पुलिस ने यह सुरक्षा मनसे नेताओं और कार्यकर्ताओं की चेतावनी के बाद दी है। मनसे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे के बीड में काफिले पर हुए हमले के जवाब में उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

मातोश्री पर सांसद-विधायकों की बैठक

वहीं, मातोश्री पर उद्धव ठाकरे, सांसद और विधायकों के साथ हुई मीटिंग करीब 3 घंटे तक चली। इस बैठक में उद्धव ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि जो गलतियां लोकसभा चुनाव में हुई वह विधानसभा में न हों। विधानसभा चुनाव को लेकर इस बात पर भी चर्चा हुई कि मशाल को ज्यादा से ज्यादा घरों तक कैसे पहुंचाया जाए। उद्धव ठाकरे ने 16 अगस्त को होने वाली महाविकास अघाड़ी की बैठक की तैयारी करने का भी आदेश दिया है। 

ये भी पढ़ें-

VIDEO: मध्य प्रदेश के गुना में हवा में क्रैश होकर टुकड़ों में बंटा एयरक्राफ्ट, दोनों पायलट घायल

बांग्लादेश में आसान नहीं होगी अंतरिम सरकार की राह, जानिए किन चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना





Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts