मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को बहुमत मिला, जबकि महाविकास आघाडी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. विधानसभा में मिली बड़ी सफलता के बाद महायुति राज्य में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. हालांकि नतीजे आने के आठ दिन बाद भी अभी तक सरकार का गठन नहीं हो सका है. महायुति का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. साथ ही कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर चुके हैं और अब उन्होंने कहा है कि जो भी भाजपा आलाकमान कहेगा वो मानने के लिए तैयार हैं. लेकिन चर्चा है कि एकनाथ शिंदे ने महायुति से राज्य का घरेलू हिसाब मांगा है.
हालांकि, कहा जा रहा है कि बीजेपी घर का हिसाब देने के खिलाफ है. ऐसे में चर्चा है कि एकनाथ शिंदे नाराज हैं. ऐसे में वह दो दिन के लिए अपने घर सतारा चले गये. इस बीच, इन सभी घटनाक्रमों की महाविकास आघाडी के नेताओं द्वारा आलोचना की जा रही है. शिवसेना (ठाकरे) सांसद संजय राउत और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर निशाना भी साधा है. इस आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (शिंदे) पार्टी के नेता गुलाबराव पाटिल ने बड़ा बयान दिया है. गुलाबराव पाटिल ने दावा किया, ”ठाकरे समूह के 10 विधायक हमारे (शिवसेना शिंदे) के पास आने की तैयारी कर रहे हैं.” उनके इस दावे से राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है.
गुलाबराव पाटिल ने क्या कहा?
गुलाबराव पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “उनके (उद्धव ठाकरे) महल में हम जैसे लोगों के लिए एक ईंट है. हालांकि, वह उन ईंटों को भूलकर संजय राउत जैसा एक पत्थर ले आये और उस पत्थर से उनके महल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. वे जलगांव जिले में आकर हमारी पांच सीटों को ध्वस्त करने वाले थे. वह दो-चार दिन जिले में आकर बैठे, लेकिन एक साधारण अभ्यर्थी इसे पढ़ नहीं सका. तो ये बात अब तक संजय राउत को जान लेनी चाहिए और उद्धव ठाकरे को भी. वो 20 विधायक कौन हैं? उनमें से 10 विधायक हमारे पास आने की तैयारी कर रहे हैं. आगे-आगे देखो होता है क्या.”
राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है. चुनाव में भाजपा ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और राकांपा ने 41 सीट हासिल की. दूसरी ओर, चुनाव में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को करारी शिकस्त मिली. एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 16, शरद पवार नीत राकांपा (एसपी) ने 10 और उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उबाठा) ने 20 सीट हासिल की.
Tags: BJP, Eknath Shinde, Shiv sena, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 19:41 IST