औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले में विद्युत विभाग के द्वारा 14 दिसम्बर तक बड़ा कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में उपभोक्ताओं के दरवाज़े पर विद्युत विभाग के कर्मी पहुंचेंगे और स्मार्ट मीटर, अधिक बिजली बिल, गलत रीडिंग, कृषि विद्युत से संबंधित किसी भी समस्या पर जवाब देंगे और आपकी समस्या को दूर करेंगे. विद्युत आपूर्ति शाखा (ग्रामीण) के सहायक विद्युत अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि जिले के सभी 11 प्रखंडों में इस कैंप का आयोजन किया गया हैं.
पांच टीमों का किया गया है गठन
औरंगाबाद के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के लिए 11 प्रखंडों में कैंप लगाया जा रहा है. इसके लिए विभाग की तरफ से 5 टीमों का गठन किया गया है. गठित टीम में शामिल विद्युत कर्मी अलग-अलग प्रखंडों के चिन्हित पंचायतों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. वहीं विभाग द्वारा सोमवार को इसकी शुरुआत कर दी गई है. बता दें कि औरंगाबाद प्रखंड के बेला पंचायत में लगभग 14 से अधिक उपभोक्ताओं के आवेदन आया, जिसमें विभाग द्वारा 7 लोगों की समस्याओं का निष्पादन किया गया.
स्मार्ट मीटर में नहीं है कोई गड़बड़ी
एसडीओ ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के चिन्हित पंचायतों में बिजली से जुड़े किसी भी समस्या का निष्पादन कैंप में किया जाना है. कई लोगों में स्मार्ट मीटर को लेकर गलतफहमियां है, उसे दूर करना जरुरी है, क्योंकि आने वाले समय में गांवों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी है. इसलिए, वैसे जो भी समस्या उपभोक्ताओं और जनता के बीच में होगा, उन सभी को आवेदन के माध्यम में कर्मियों को अवगत कराएंगे, जिसका तत्काल निष्पादन किया जाएगा.
ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे विद्युत कर्मी
इस कैंप में सहायक विद्युत अभियंता राहुल कुमार, कनीय विद्युत अभियंता निखिल कुमार, ग्रामीण कार्यपालक सहायक अमित कुमार सिन्हा, विजय, जयनंदन, दीपक और अन्य सभी उपभोक्ता लोग इस कैंप में शामिल हैं. बता दें कि कैम्प में 14 आवेदन आया था, जिसमे से 7 का निवारण हो गया है.
Tags: Bihar News, Electricity Department, Local18
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 17:18 IST