मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैपूर्वानुमान है कि अगले चार दिन यानी 27 जुलाई तक एक बार फिर मॉनसून एक्टिव होगा
लखनऊ. जहां एक ओर मॉनसून की बेरुखी से लखनऊ वाले चिपचिपी और उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं तो वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले चार दिन यानी 27 जुलाई तक एक बार फिर मॉनसून एक्टिव होगा. इस दौरान पूर्वांचल से लेकर पश्चिम यूपी तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार से 27 जुलाई तक यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, लखनऊ और कानपुर समेत 18 शहरों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान तेज हवा के साथ कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है.
इन जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों में पश्चिमी यूपी के मुजफ्फनगर, मेरठ, एटा, हापुड़, टुंडला, आगरा, नगीना, ललितपुर, बिजनौर, फतेहाबाद, बुलंदशहर, बांदा और फर्रुखाबाद में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं बरेली और झांसी में रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मौसम विभाग ने कई जगहों पर वज्रपात की भी आशंका जताई है और लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है. गौरतलब है कि मंगलवार को भी यूपी के कई जिलों में छिटपुट बारिश देखने को मिली। इस दौरान उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल दिखे.
Tags: UP Weather, UP weather alert
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 07:25 IST