विकास झा/फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित तिब्बत मार्केट सर्दियों में ऊनी कपड़ों की खरीदारी के लिए एक प्रमुख हब बन चुका है. हर साल सर्दियों के मौसम में यहां लोगों को उच्च गुणवत्ता वाले ऊनी कपड़े किफायती दामों पर मिलते हैं. इस मार्केट की विशेषता है कि यहां दूर-दूर से लोग खरीदारी करने आते हैं, और इसका प्रमुख कारण यहां मिलने वाले कपड़ों की बेहतरीन गुणवत्ता और सस्ती कीमत है.
दुकानदारों का अनुभव और व्यापार का विस्तार
तिब्बत मार्केट में दुकानदारों का अनुभव और व्यापार का विस्तार इस मार्केट की सफलता का मुख्य कारण है. Local18 चैनल से बातचीत में दुकानदार अरबाज ने बताया, “हम पिछले 15 सालों से यहां कपड़े बेच रहे हैं. हमारे कपड़े नेपाल बॉर्डर से आते हैं और हम खुद डिजाइन तैयार करते हैं. हमारे द्वारा बनाए गए डिजाइन ग्राहकों को बहुत पसंद आते हैं.”
वहीं, एक और दुकानदार तोरची ने बताया कि वह 25 साल से इस मार्केट में दुकान लगा रहे हैं. उनके पास 300 रुपये से लेकर 1300 रुपये तक के ऊनी कपड़े उपलब्ध हैं, जिनकी क्वालिटी बहुत अच्छी है. उनके पुराने ग्राहक भी हर साल इस मार्केट में खरीदारी करने आते हैं.
ग्राहकों का अनुभव
फरीदाबाद के निवासी और ग्राहक अनुराग बंसल ने कहा, “मैं पहली बार यहां आया हूं और कपड़ों के रेट बहुत किफायती हैं. क्वालिटी भी शानदार है. इस मार्केट में सर्दियों की खरीदारी के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है.”
तिब्बत मार्केट क्यों है खास?
तिब्बत मार्केट सर्दियों के कपड़ों की विविधता, किफायती दाम और बेहतरीन क्वालिटी के लिए खास है. यहां मिलने वाले ऊनी कपड़े अन्य बाजारों की तुलना में न केवल सस्ते हैं, बल्कि उनकी टिकाऊपन भी बेहतर है. कपड़ों की क्वालिटी और डिजाइन ग्राहकों को आकर्षित करती हैं, और यही वजह है कि हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. तिब्बत मार्केट इस समय सर्दियों की खरीदारी के लिए एक आदर्श स्थल बन चुका है.
Tags: Discount Sale, Faridabad News, Haryana news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 14:39 IST