मनमोहन सेजू/ बाड़मेर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बाड़मेर में आज सुबह का नजारा गजब का उत्साह लिए था. युवा विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने “फिट इंडिया फ्रीडम रन” के तहत आयोजित एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए और दौड़ पड़ी.
मल्लीनाथ सर्किल से पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक 3.5 किमी की दौड़
इस 3.5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन मल्लीनाथ सर्किल से लेकर पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान तक किया गया. इस आयोजन में स्कूली और कॉलेज के छात्रों के साथ एनसीसी, एनएसएस, सीमा सुरक्षा बल, वायु सेना, जिला प्रशासन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सैनिक कल्याण बोर्ड और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग समेत 40 से अधिक विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए.
पुरस्कार वितरण में महिलाओं और पुरुषों ने दर्ज की जीत
जिलेभर से 6,000 से अधिक लोगों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया, जिसका समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ. महिला वर्ग में तीसरा स्थान कॉन्स्टेबल अनिता और हीरा ने हासिल किया, दूसरे स्थान पर कॉन्स्टेबल प्रेमलता रहीं, जबकि पहले स्थान पर जालीपा की वसुंधरा रहीं. पुरुष वर्ग में तीसरा स्थान लक्ष्मणराम (चाडो की ढाणी) को, दूसरा स्थान थानाराम लोलावा को और पहला स्थान लंगेरा के नरपतसिंह को प्राप्त हुआ.
विजेताओं को किया पुरस्कृत, दी स्वस्थ जीवन और स्वच्छता की सीख
मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए स्वस्थ जीवन और स्वच्छता का संदेश दिया. पुरुष वर्ग में प्रथम विजेता नरपतसिंह ने लोकल18 से बातचीत में बताया कि उन्हें रेस में जीत की उम्मीद थी और आयोजन सफल रहा। नोडल अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि फ्रीडम रन 5.0 के तहत यह दौड़ आयोजित की गई थी, जिसमें लोगों का उत्साह देखने लायक था.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 15:50 IST