Homeदेशएक के बाद एक 42 लॉकर काट डाले, मुंगेर के अपराधियों का...

एक के बाद एक 42 लॉकर काट डाले, मुंगेर के अपराधियों का यूपी में हुआ एनकाउंटर

-



मुंगेर. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चिनहट थानान्तर्गत अयोध्या हाइवे मटियारी तिराहे के समीप स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर काट चोरी कर दो कार से भाग रहे 2 बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, जबकि 3 बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है. एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों में बिहार राज्य के मुंगेर जिलान्तर्गत असरगंज थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर चोरगांव निवासी 24 वर्षीय सोविन्द कुमार पिता रामानन्द बिन्द जबकि दूसरा बदमाश अमैया गांव निवासी स्व.नंदलाल बिन्द का पुत्र 30 वर्षीय सन्नी कुमार दयाल शामिल है.

गिरफ्तार बदमाशों में गोली से घायल बदमाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह निवासी अरविंद कुमार, हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरूई गांव निवासी कैलाश बिन्द और भागलपुर जिलान्तर्गत सुलतानगंज दिलगौरी बिन्दटोली निवासी बलराम कुमार शामिल है. एनकाउंटर में मारे जाने के बाद दोनों बदमाश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस संबंध में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि लखनऊ के चिनहट थाना की पुलिस ने असरगंज थानाध्यक्ष को मंगलवार की सुबह सूचना दी कि चोरगांव पुरूषोत्तमपुर निवासी सोविन्द कुमार एनकाउंटर में मारा गया है. जबकि, मंगलवार की शाम को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर पुलिस ने असरगंज थानाध्यक्ष को सूचना दी कि अमैया का बदमाश सन्नी कुमार दयाल भी एनकाउंटर में मारा गया है.

असरगंज पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मारे गए दोनों बदमाश के परिजनों को सूचना दे दी गई है. असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि चिनहट पुलिस और गाजीपुर पुलिस की सूचना के पश्चात दोनों बदमाश के परिजनों को एनकाउंटर में मारे जाने की सूचना दे दी गई. गिरफ्तार अपराधी के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस ने बैंक लॉकर से चोरी किया हुआ कुछ सामान भी बरामद करने का दावा कर रही है. गोली से घायल अपराधी भी बिहार के मुंगेर जिला का निकला है.

यूपी पुलिस के अनुसार, गोली से घायल गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुंगेर जिलान्तर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह बिन्दटोली निवासी 30 वर्षीय अरविंद कुमार बिंद पिता चौधरी सिंह के रूप में हुई है. जब अरविंद का इतिहास मुंगेर में खंगाला गया तो अरविन्द का मुफस्सिल थाना में कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला. अरविंद की मां डोमनी देवी ने बताया कि अरविंद पिछले तीन साल से पंजाब में मजदूरी करने की बात बताकर घर से अपनी पत्नी और एक बच्ची को साथ ले गया था. तीन साल से अरविंद का मा-पिता से कोई बातचीत भी नहीं हुई है.

बिन्दटोली में अरविन्द बिन्द का फूस का घर है, जिसमें उसकी मां डोमनी देवी और पिता चौधरी सिंह रहते हैं. दो भाई को मौत तो अन्य अलग रहते हैं. साथ ही बताया कि चार वर्ष पूर्व अरविंद की शादी खड़गपुर में हुई थी. उसे तीन साल की एक बेटी है. बच्ची की जन्म के कुछ महीना बाद ही अरविंद पत्नी व बच्चों को लेकर पंजाब मजदूरी करने की बात कहकर गया था.

पड़ोसियों ने बताया कि अरविंद के पिता और सभी भाई खेत में मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. अरविंद भी जब यहां रहता था तो पिता के साथ खेत में मजदूरी करता था. पंजाब जाने के बाद उससे कभी बातचीत नहीं हुई. साथ ही बताया कि सोमवार की शाम करीब 4 बजे प्रशासन के लोग भी पहुंचे थे और अरविंद के बारे में पूछताछ कर गए हैं. मुंगेर पुलिस के अनुसार अभी तक यूपी से कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन उन लोगों को नहीं मिला है.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Munger news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts