Homeदेशएयरपोर्ट पर चल रही थी चेकिंग, शख्स ने CISF अफसर से पूछा...

एयरपोर्ट पर चल रही थी चेकिंग, शख्स ने CISF अफसर से पूछा सवाल, मचा हड़कंप

-


कोच्चि. केरल के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक शख्स को बम के बारे में कमेंट करना काफी महंगा पड़ गया. कोचीन से मुंबई जाने वाला ये शख्स जब एयरपोर्ट पर पहुंचा जो सिक्योरिटी चेकअप के लिए कतार में खड़ा हुआ. मगर सुरक्षा जांच के दौरान उसने सीआईएसएफ के अफसर के सामने सवाल किया कि क्या मेरे बैग में बम है. इस बयान के बाद मुंबई जाने वाले एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया.

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) ने रविवार को कहा कि मनोज कुमार (42 साल) ने सामान की जांच करने वाले काउंटर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी से ‘डरा देने वाली’ टिप्पणी की थी. मनोज कुमार रविवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से कोचीन से मुंबई जाने वाला था.

सीआईएएल ने एक बयान में कहा कि ‘विमान में चढ़ने से पहले सुरक्षा जांच के दौरान कुमार ने सीआईएसएफ अधिकारी से पूछा, ‘क्या मेरे बैग में कोई बम है?’ यात्री की इस बात से वहां लोगों में तुरंत चिंता फैल गई जिसके बाद हवाईअड्डा सुरक्षा दल ने तत्काल कार्रवाई की.’ हवाईअड्डा प्राधिकरण ने कहा कि बम खोज एवं निरोधक दस्ते ने यात्री केबिन और सामान की पुन: जांच की.

Kakori Conspiracy: 99 साल पहले किसने लूटा था अंग्रेजों का खजाना? जानिए काकोरी कांड से जुड़े 10 Facts

सीआईएएल ने कहा कि बीडीडीएस द्वारा जांच पूरी करने के बाद वहां कोई भी गड़बड़ी या खतरा नहीं पाया गया, जिसके बाद कुमार को मामले में आगे के जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. स्थिति का आकलन करने के लिए गठित बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) ने कहा कि बम की सूचना विश्वसनीय नहीं थी, लेकिन फिर भी हमने सुरक्षा के लिए स्थिति की जांच की. सीआईएएल ने बताया कि बीटीएसी ने अपनी कार्रवाई पूरी कर ली, जिससे विमान समय पर रवाना हो गया.

Tags: Airport Security, CISF, Crime News



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts