चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा के दो दिवसीय सत्र का शुक्रवार को आगाज हुआ. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. वहीं, पहली बार 40 विधायक इस बार विधानसभा पहुंचे हैं. इन्हीं में से एक हैं विनेश फोगाट. सदन में शपथ लेने के लिए पहुंची चर्चित महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट थोड़ा हटकर नजर आई. ऐसा लगा मानों पर विधानसभा नहीं कोई ओलंपिक या कुश्ती मुकाबले में हिस्सा लेने पहुंची हों.
दरअसल, विनेश फोगाट स्पोर्ट्स जर्सी में विधानसभा पहुंची और फिर उन्होंने शपथ ली. विनेश फोगाट ने शपथ लेने के बाद जय जवान, जय किसान, जय खिलाड़ी, जय नौजवान और जय हरियाणा का नारा लगाया. इससे पहले, विनेश ने सदन के बाहर मीडिया से कहा, “लोगों ने जिम्मेदारी दी है… मैं विधानसभा में शपथ लेने के बाद सही मायने में विधायक बनूंगी. लोगों ने मुझे जिम्मेदारी दी है.
मैंने कहा था कि सदन में एक कदम रखते ही मेरी लड़ाई शुरू हो जाएगी. लोगों ने लड़ाई लड़ी है, अब मेरा कर्तव्य है कि मैं विधानसभा में 5 साल तक उनके लिए लड़ूं. लोगों ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. चुनाव में भी मैंने कहा था जब भी विधानसभा में मेरा मेरी एंट्री होगी, उस दिन मेरी लड़ाई शुरू हो जाएगी. वहीं, कांग्रेस विधायक दल का नेता अब तक न फाइनल होने पर विनेश ने कहा कि इस बारे में मुझे पता नहीं है. वहीं, स्पोर्ट्स जर्सी में आने पर कोई खास वजह सवाल पर विनेश ने कहा कि मैं खिलाड़ी हूं, खिलाड़ी ही रहना चाहता हूं. खिलाड़ियों की जो भावनाएं हैं, इन भावनाओं के साथ में आज यहां पर आई हूं.
जींद के जुलाना से बनी हैं विधायक
विनेश फोगाट ने जींद की जुलाना सीट से चुनाव लड़ा और जीता था. चुनाव के ऐलान के बाद ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था और जींद के जुलाना से टिकट दिया था. अहम बात है कि विनेश का ससुराल सोनीपत और मायका दादरी में हैं. लेकिन चुनाव उन्होंने जींद जिले की सीट से लड़ा था.
Tags: Chandigarh latest news, Haryana Election, Haryana Election 2019, Haryana election 2024, Haryana news, Haryana News Today, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 12:30 IST