रिपोर्टः पंकज प्रजापति, सागरः मध्य प्रदेश के सागर से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक महिला रेलवे फाटक पर खड़ी थी. वह ट्रेन का आने का इंतजार कर रही थी. जैसे ही ट्रेन आती दिखाई दी. उसने आव देखा ने ताव और ट्रैक पर छलांग लगा दी. वह रेलवे लाइन पर जाकर लेट गई और आंखें बंद कर लीं. ट्रेन उसके ऊपर आने ही वाली थी, तभी लोगों की आवाज़ सुनकर उसने आंखें खोलीं, तो उसके होश उड़ गए.
घटना मध्य प्रदेश के सागर जिले के भूतेश्वर रेलवे स्टेशन की है. यहां एक महिला किसी कारण से परेशान थी. ऐसे में उनसे खुद को तबाह करने का मन बना लिया और जानलेवा कदम उठाने के इरादे से रेलवे स्टेशन जा पहुंची. यहां उसने भीड़ की वजह से गलत कदम नहीं उठाया. फिर वह रेलवे फाटक के पास पहुंची. वहां ट्रेन के आने का इंतजार किया. ट्रेन को आता देख, रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गई. ट्रेन उसके ऊपर से गुजरने वाली थी. उसने आंखें बंद कर लीं.
यह भी पढ़ेंः चैकिंग करती पुलिस ने रोका ट्रक, पूछा अंदर क्या है… बाप बेटा बोले- दाल है साहब, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
महिला के रेलवे ट्रैक पर आते वक्त ट्रेन ड्राइवर की नजर पड़ गई थी. उसने देखा कि महिला ट्रैक पर लेटी हुई है. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन के ब्रेक लगा दिये. यह सब देखकर आस-पास खड़े लोग सहम गए. ट्रेन लगभग महिला के ऊपर तक ही आ चुकी थी. इसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन को पीछे कराने के लिये पीछे लगे इंजन के लोको पायलट से संपर्क किया. तब कहीं जाकर ट्रेन को रिवर्स किया गया. अचानक महिला ने आंखें खोली तो देखा कि उसे कुछ नहीं हुआ.
लोगों ने घटना को देखते ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया. अब लोको पायलट की जमकर तारीफ की जा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग लोको पायलट की सूझबूझ की तारीफ करने नहीं थक रहे हैं. बताया जा रहा है कि महिला को एक खरोंच तक नहीं आई है. उसे सुरक्षित बचा लिया गया. यह वाक्या अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Tags: Mp news, Mp viral news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 18:48 IST