Homeदेशऐसी मोहब्बत से अच्छी तड़प ही सही! फौजी की बेवफाई से टूटा...

ऐसी मोहब्बत से अच्छी तड़प ही सही! फौजी की बेवफाई से टूटा माशूका का दिल, थाने में किया काली करतूत का खुलासा

-



रोहतास:- जिले के काराकाट थाना क्षेत्र से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दिल्ली से आई एक युवती अपने फौजी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए पिछले कई महीने से दर-दर की ठोकरें खा रही है. युवती 11 दिसंबर से ही काराकाट थाना परिसर में स्थित महिला बैरेक में रहकर अपने प्रेमी फौजी पर कार्रवाई करने की थाना प्रभारी से गुहार लगा रही है, लेकिन अब्ला नारी की कोई सुनने वाला नहीं है.

वहीं थाना प्रभारी का मामले में कार्रवाई न करने और थाना परिसर में ही आज छह दिनों से युवती को रखना कई सवाल खड़े कर रहा है. बरहाल ये जांच करने पर ही पता चल पाएगा कि आखिर इस मामले को छह दिनों तक दबाने का मुख्य कारण क्या है. युवती द्वारा 11 दिसंबर को एक आवेदन दिया गया था, लेकिन एफआईआर में देरी होना कहीं न कहीं थानाध्यक्ष की कार्य शैली पर सवाल खड़ा करता है.

5 सालों से बना रहा शारीरिक सम्बंध
युवती ने थाना क्षेत्र के कांध बहुआरा गांव निवासी रामरेखा गिरी के फौजी पुत्र ऋषिकेश गिरी पर पिछले 5 वर्षों से प्रेम संबंध होने का आरोप लगाया है. उसकी नाबालिग अवस्था से ही ऋषिकेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहे हैं. दोनों मंदिर में शादी कर एक साथ रहते थे. इस बीच एक बार प्रेग्नेंट होने पर फौजी पति ने उसकी जबरन गर्भपात भी करा दी और आज उसे अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है, जिसके बाद पीड़ित लड़की काराकाट थाने पहुंच अपने प्रेमी फौजी पति की काली करतूत थानाध्यक्ष से बताई. लेकिन कार्रवाई के नाम पर अभी तक उसे कुछ हासिल नहीं हुआ. युवती ने फौजी पति पर लम्बे समय से शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाने और उसकी इच्छा के विरूद्ध गर्भपात कराने और 5 वर्ष साथ रहने के बाद अब शादी से इनकार करने के संबंध मे आवेदन दिया है.

जानें क्या दिया गया आवेदन
आवेदन में कहा गया कि पांच वर्ष पहले से मुझसे मोबाइल पर ऋषिकेश लगातार बाचचीत करना शुरू किया. इसी क्रम में मुझे बताया कि मैं आर्मी में सिपाही के पद पर जम्मू राजौरी में काम करता हूं. मुझसे ऋषिकेश गिरी दोस्ती कर लिया और 27 अक्टूबर 2019 को गाजीयाबाद आया और मुझे होटल में बुलाकर नाबालिक अवस्था में ही शारीरीक सम्बंध बनाया. मुझे गाजियाबाद शहर में दो दिन घुमाया और ड्यूटी ज्वाइन करने को कहकर चला गया. इसके बाद मुझे 20 नवम्बर 2019 को दोबारा मिलने गाजियाबाद आया और मुझे गिफ्ट में एक मोबाईल फोन दिया. ऋषिकेश गिरी बोला कि यह मोबाइल अपने पास रखना और किसी से कोई बात मत बताना.

उसके बाद से ही प्रत्येक रोज बातचीत करता था. ऋषिकेश ने बोला कि अभी तुम नाबालिग हो, जब बालिंग होगी तो शादी करेंगे. तब जाकर तुम्हें आर्मी की सुख-सुविधा मिलेगी. इसी बात का झांसा देकर मुझे कभी-कभी घूमने-फिरने भी ले जाता था और शारीरिक संबंध बनाता था. मुझे जम्मू कश्मीर, वृन्दावन, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे कई स्थानों पर ले गया. मेरे साथ 27 अक्टूबर 2019 से लगभग 5 वर्ष तक शारीरीक सम्बंध बनाता रहा. जब मैं शादी करने के लिए कहने लगी, तो टाल-मटोल करने लगा. कुछ समय तक मुझे चंडीगढ़ में प्राइवेट डेरा लेकर रखा. मुझे खर्च के लिए खाता में कुछ पैसा भेजता रहता था. इसी बीच मैं जब गर्भवती हो गई, तो मेरे इच्छा के विरूद्ध उसने मेरा जबरन गर्भपात भी करा दिया.

गाली-गलौज और मारपीट का भी आरोप
युवती ने बताया कि फौजी अपने गांव कांध बहुआरा 24 जून 2024 को लेकर आया और शारीरिक सम्बंध बनाया. इसके बाद मैं शादी के लिए ऋषिकेश गिरी से कहने लगी, तो मुझे गाली-गलौज देने लगा मारपीट करने लगा. अपने गांव से बनारस लेकर मुझे छोड़ दिया. मैं किसी तरह गाजियाबाद गई. मेरे पिता व सभी परिवार के लोग गाजियाबाद में रहते हैं. मैं अपने परिवार से पूर्व में ऋषिकेश के बारे में बताई थी कि ऋषिकेश आर्मी में कार्य करता है. पहले तो हमारे परिवार के लोग खफा हुए, लेकिन बालिग अवस्था को देखते हुए शादी कराने को राजी हो गये. मेरे माता-पिता ऋषिकेश से शादी करने को बोलते थे, तो वह टाल-मटोल कर देता था और आर्मी में छूट्टी नहीं होने जैसे तरह-तरह के बहाने बनाया करता था.

ये भी पढ़ें:- Dhanu Rashifal: प्रेम का चक्कर इस राशि वालों पर पड़ेगा भारी, इन कार्यों में मिल सकती है सफलता, जान लें योग

परिवार को मारने की भी धमकी
फिर 24 जून 2024 से मुझसे वह अलग हो गया है, जिसके बाद से मैं लाचार होकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गई हूं. मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है और मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया जा रहा है. थानाध्यक्ष से जब इस मामले की जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता और युवती की सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसे थाना परिसर की महिला बैरेक में रखा गया था. युवती के परिजन दिल्ली से काराकाट थाना मंगलवार की सुबह पहुंचे हैं. युवती व उसके परिजनों के बयान और आवेदन के आधार पर आगे की करवाई की जाएगी. मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.

Tags: Bihar News, Local18, Love Story



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts