मंडी. 25 साल का युवक श्मशानघाट (Graveyard) के पास कई साल से रह रहा था. इसलिए उसका नाम श्मशानी पड़ गया था. उसके आगे-पीछे कोई नहीं था. अब श्मशानी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. पहाड़ी पर बैठा काल उसे अपने साथ ले गया. पहाड़ी से पत्थर गिरने से युवक शमशानी के सिर पर चोट लगी और बाद में उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस (Mandi Police) ने मामला दर्ज कर लिया है और युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर औट थाना क्षेत्र में हणोगी पुल के पास एक युवक शुक्रवार को बस का इंतजार कर रहा था. इस दौरान बस स्टॉप पर खड़े युवक के सिर पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया. युवक की पहचान 25 वर्षीय शमशानी के रूप में हुई है. हालांकि, युवक का असली नाम-पता पुलिस अभी तलाश रही है.
प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, यह युवक बचपन से कुल्लू शहर के श्मशानघाट के पास अकेला ही रहता था. इस कारण ही इसे सब शमशानी के नाम से बुलाते थे. बताया जा रहा है कि यह अपने किसी दोस्त के साथ हणोगी आया हुआ था और वापिस कुल्लू जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था. तभी पहाडी से एक पत्थर आकर सीधे युवक के सिर पर जा गिरा और श्मशानी घायल हो गया. घायल युवक को नगवाईं अस्पताल से कुल्लू रेफर किया गया था. लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है.
चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर ट्राला गिरा था. जिसे एकतरफ किया गया है.
उधर, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर खोतीनाला के पास सड़क पर पलटे ट्रक को अभी पूरी तरह हटाया गया है. अभी इसे सिर्फ एक तरफ को हटाया गया है जिस कारण यहां पर नेशनल हाईवे पर अभी भी एकतरफा यातायात ही बहाल है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात है और पुलिस की निगरानी में वाहनों को गुजारा जा रहा है और जल्द ही ट्राला हटाया जाएगा.
Tags: Chandigarh Manali National Highway, Heavy rain and cloudburst, Himachal pradesh news, Himachal Pradesh News Today, Mandi news, Shimla Monsoon
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 10:09 IST