जयपुर. भांकरोटा अग्निकांड मामले में जाँच कमेटी ने आज पहली मीटिंग की है, जिसमें यह सुझाव दिया गया है कि ऐसे वाहनों के लिए एस्कोर्ट सिस्टम बनना चाहिए. दूसरी तरफ राज्य सरकार ने ऐसे ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने की योजना बनाई है. इस मीटिंग में एडीएम (द्वितीय) आशीष कुमार, आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत, सीएमएचओ, एसई(पीडब्ल्यूडी), डीसीपी वेस्ट से अशोक चौहान व एनएचएआई के प्रतिनिधि शामिल हुए. इसमें घटना के कारणों की विस्तृत रूप से चर्चा की गई. सूत्रों ने बताया कि विभिन्न विभागीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. इस पर अगली बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा और जाँच रिपोर्ट को बड़े अधिकारियों को भेजी जाएगी.
दरअसल, भांकरोटा के पास जयपुर-अजमेर पर हुए भीषण अग्निकांड से हड़कंप मचा हुआ है. राजस्थान ही नहीं बल्कि देश भर में इस पर प्रतिक्रिया सामने आ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि सड़क के ब्लैक स्पॉट्स के कारण यह घटना हुई है. भीषण अग्निकांड के बाद राजस्थान सरकार ने भी कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं. कहा जा रहा है कि सीएम भजन लाल शर्मा ने एक्शन लिया है. उन्होंने प्रदेश भर में ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: आगरा के ताजमहल में ASI और CISF के सामने हो गई अनहोनी, कांप उठे लोग
ये भी पढ़ें: दुल्हन की पहली विदाई हुई ऐसी, बेकाबू हो गए लोग, पुलिस को भी आया पसीना
2 और मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 14 पर पहुंचा
इधर, इस भीषण अग्निकांड में 2 और मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 14 हो गया है. शुक्रवार को हुए हादसे में 5 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. बुरी तरह जल गए शवों को सवाई मान सिंह अस्पताल में रखा गया है. इनमें से 5 शवों की पहचान नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 5:30 बजे टैंकर रिंग रोड की तरफ जा रहा था जिसे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी. तेज रफ्तार ट्रक जयपुर की तरफ से आ रहा था.
Tags: Jaipur latest news today, Jaipur live news, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan News Update
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 22:35 IST