Homeदेशऑटो ड्राइवर को नहीं पता था कि शख्स कौन है? सैफ को...

ऑटो ड्राइवर को नहीं पता था कि शख्स कौन है? सैफ को 6 मिनट में पहुंचाया अस्पताल

-


Last Updated:

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर बुधवार देर रात बांद्रा के रिहायशी इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में एक घुसपैठिये ने धारदार हथियार से कई बार हमला किया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अब सैफ खतरे से बाहर हैं.

सैफ अली खान पर चोर ने 6 वार किए थे, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए थे.

मुंबई. फिल्म स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद उनको अस्पताल तक पहुंचाने वाले भजन सिंह राणा (ऑटो ड्राइवर) सामने आए हैं. जिसने खून से लथपथ सैफ अली खान को सही समय पर लीलावती अस्पताल तक पहुंचाया था. अगर उस समय देरी हुई होती तो सैफ अली खान की जान मुश्किल में पड़ सकती थी. भजन सिंह राणा ने 15 जनवरी की रात की पूरी कहानी बताई, उन्होंने उस हादसे के बाद की कहानी बयां की जब वह सैफ अली खान को अस्पताल लेकर गए.

भजन सिंह राणा ने आईएएनएस से कहा, रात के वक्त सवारी के लिए हम लोग सड़कों पर घूमते रहते हैं. मैं लिंकन रोड से होते जा रहा था, इसी दौरान जैसे ही सतगुरु शरण बिल्डिंग के समीप पहुंचा तो बिल्डिंग से एक महिला दौड़ते हुए आई और जोर-जोर से रिक्शा-रिक्शा आवाज लगाने लगी. महिला ने मेरी ऑटो रिक्शा देखी और कहा कि जल्दी से रिक्शा लगाओ, एक व्यक्ति जख्मी है उसे अस्पताल ले जाना है.

मैंने ऑटो को दूसरी तरफ गेट पर लगा दिया. मैंने देखा कि चार लोग एक जख्मी व्यक्ति को लेकर आ रहे हैं. जिनमें से एक व्यक्ति सफेद कपड़े पहने हुए खून से लथपथ था. मैंने उन्हें ऑटो में बिठाया, तब उनके साथ एक बच्चा भी था.

जख्मी व्यक्ति को देखकर मैं भी काफी घबरा रहा था. मुझे लगा कि बिल्डिंग के अंदर जरूर कोई मारामारी हुई होगी. जब यह चारों लोग मेरे ऑटो में बैठे थे तो आपस में विचार कर रहे थे कौन से अस्पताल लेकर जाया जाए. पहले होली फैमिली अस्पताल की बात हो रही थी. लेकिन, पास में लीलावती अस्पताल था. इसलिए तय हुआ कि लीलावती अस्पताल लेकर जाना है.

मैं शॉर्टकट रास्ते से उन्हें 6 मिनट में लीलावती अस्पताल ले गया. मुझे नहीं पता था कि जख्मी व्यक्ति सैफ अली खान है. हालांकि, मेरे ऑटो में करीना कपूर साथ में नहीं थीं. उनके साथ तीन लोग थे. सैफ अली खान के गर्दन और पीठ पर जख्म दिखे थे.

राणा ने कहा, “जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने (सैफ) गेट पर खड़े गार्ड को बुलाया और कहा: कृपया स्ट्रेचर लेकर आओ. मैं सैफ अली खान हूं.” ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि सात-आठ मिनट में अभिनेता को अस्पताल छोड़ने के बाद उन्होंने उनसे किराया नहीं लिया.

राणा ने कहा कि अभिनेता ऑटो में लड़के से बात कर रहे थे और ऑटो में एक युवक भी था. राणा संभवत: सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के 23 वर्षीय बेटे इब्राहिम अली खान के बारे में बात कर रहे थे.

homenation

ऑटो ड्राइवर को नहीं पता था कि शख्स कौन है? सैफ को 6 मिनट में पहुंचाया अस्पताल



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts