Homeदेशऑटो ड्राइवर से बोला युवक- 'पहचाना नहीं, TI हूं...', पीछे से आ...

ऑटो ड्राइवर से बोला युवक- ‘पहचाना नहीं, TI हूं…’, पीछे से आ गई पुलिस, फिर जो हुआ…

-


सीहोर. सीहोर में जल्दी अमीर बनने और अपना रसूख बढ़ाने के लिए एक शातिर दिमाग युवक खुद को टीआई बताकर ऑटो ड्राइवरों से वसूली कर रहा था. पुलिस ने फर्जी टीआई को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. दरअसल, सीहोर में कुबरेश्वरधाम के कारण ऑटो चालकों की संख्या में खासा इजाफा हो गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा भोपाल और आसपास के शहरों से भी सवारी लेकर ऑटो हर रोज आते हैं. इन ऑटो चालकों से भोपाल-इंदौर स्टेट हाइवे पर एक सिविल ड्रेस में व्यक्ति खुद को पुलिस का टीआई बताकर वसूली कर रहा था.

कुछ ऑटो चालकों को जब फर्जी टीआई की भाषा सुनी तो उन्हें आशंका हुई. उन्होंने पुलिस को अवैध वसूली की सूचना दी. आनन-फानन में कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर फर्जी टीआई को हिरासत में लिया. दरअसल, यह आदतन अपराधी मनोज मेवाडा ग्राम राजू खेड़ी का रहने वाला है. कोतवाली एवं मंडी थाना समेत कई पुलिस स्टेशन में मनोज के खिलाफ कई केस दर्ज हैं.

बीटेक मैकेनिकल इंजीनियर UP से बार-बार जाता था मुंबई, पुलिस ने पकड़ा, खुलासा सुन सब रह गए दंग

पुलिस को देख बंध गई घिग्गी
फर्जी टीआई को बिल्कुल भी अंदेशा नही था कि उसे पुलिस पकड़ लेगी. पुलिसिया ठाट से ऑटो चालकों को फटकार लगाता रहा. बाद में पुलिस की घेराबंदी में खुद को फंसता देख मिमियाने लगा. हालांकि, पहले तो उसने निडरता दिखाई और कहा कि मुझे पकड़ा तो अंजाम भुगतना पड़ेगा लेकिन असली पुलिस की सख्ती के सामने आखिरकार वह भीगी बिल्ली बन गया और अपना अपराध कुबूल कर लिया.

‘घर पर आ जाओ..’ शादीशुदा महिला ने रात में प्रेमी को घुमाया फोन, बुलाया मिलने, करतूत देख सिहर गई पुलिस

सीहोर कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया, ‘फरियादी राशिद खान ऑटो चलाते हैं और सीहोर बस स्टैंड पर रहते हैं. एक युवक उनके ऑटो से भोपाल रोड़ तक गया था. जब ऑटो ड्राइवर ने किराए का पैसा मांगा तो युवक ने मारपीट की. उल्टे ऑटो ड्राइवर से पैसे मांगने लगा. इसी बीच दूसरे ऑटो ड्राइवर दौड़े और युवक को पकड़ थाने लेकर पहुंचे. आरोपी का नाम मनोज मेवाडा है जो कि राजू खेड़ी का रहने वाला है. आरोपी आदतन अपरधी है और इसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है. आरोपी अपने आप को टीआई बताकर ऑटो चालकों से पैसे वसूलता था.’

Tags: Bizarre news, Rajasthan news, Sehore news, Shocking news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts