Homeदेशओशो के छोटे भाई स्वामी शैलेंद्र इस दिन आएंगे सागर, तीन दिवसीय...

ओशो के छोटे भाई स्वामी शैलेंद्र इस दिन आएंगे सागर, तीन दिवसीय लगेगा शिविर, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

-


सागर: प्रख्यात दार्शनिक ओशो के छोटे भाई स्वामी शैलेंद्र सरस्वती और उनकी पत्नी मां अमृत प्रिया एक बार फिर सागर आ रहे हैं. 23 मई को पद्माकर सभागार में “बाहर सुख, अंदर शांति” विषय पर आध्यात्मिक सत्र होगा. इसके बाद 24 , 25 और 26 मई को तीन दिन का अध्यात्म शिविर लगेगा, जिसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. तीन दिवसीय शिविर में रोजाना चार सत्र होंगे. इसमें ध्यान, साधना, ओशो समाधि कराई जाएगी.

शैलेंद्र सरस्वती का व्याख्यान
अध्यात्म शिविर के संयोजक ओशो संन्यासी स्वामी आनंद जी बताते हैं कि 23 तारीख को पद्माकर सभागार में शाम 4:30 बजे से 6:00 तक डेढ़ घंटे का सत्र होगा, जो पूरी तरह से निशुल्क है. इसमें बाबा और मां के संबोधन के साथ योग अभ्यास भी कराएंगे, जो मानव जीवन की दिशा को बदलने का काम करेंगे. पिछले साल इसी तरह के आयोजन में करीब 800 लोग शामिल हुए थे. इस बार हजार से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं.

पश्चिम के लोगों ने धन कमाया सुख गंवाया
“बाहर सुख, अंदर शांति” विषय को लेकर स्वामी जी कहते हैं कि यह आज हमारी जरूरत है, लेकिन, लोग कुछ कर्मकांड में अटके रहते हैं या तो अध्यात्म को इस तरह से मानते हैं कि जो घर छोड़कर जाता है, उसे ही परमात्मा के दर्शन होंगे या अनुभव होगा. एक तरफ पश्चिम है, जहां लोग काम में इतना उलझे हैं कि उन्होंने धन तो खूब कमा लिया, तकनीक विकसित कर ली, लेकिन मन की शांति और चैन चला गया.

यहां लगेगा आध्यात्मिक शिविर
बता दें कि सागर के बाहर कनेरा देव में होटल हेरिटेज में तीन दिवसीय शिविर होगा, जिसका रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. इसके लिए इस 9425171840, 9826742708 पर संपर्क कर सकते है. तीन दिवसीय शिविर में शहर के लोगों को प्रति व्यक्ति 3100 रुपए फीस है. इसके बाद वहां पर होटल में रहने के हिसाब से कुछ अलग-अलग चार्ज हैं, जिसमें 5100, 6100 और 7100 रुपये फीस है.

Tags: Local18, Osho, Religion 18, Sagar news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts