Homeदेशकई कलेक्टर-एसपी आए, लेकिन 9 साल से ओबीसी परिवार को नहीं दिला...

कई कलेक्टर-एसपी आए, लेकिन 9 साल से ओबीसी परिवार को नहीं दिला पाए न्याय

-


रविरमन त्रिपाठी, भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड में एक ओबीसी परिवार न्याय के लिए प्रशासन की हर चौखट पर माथा रगड़ चुका है. लेकिन, उसे न्याय नहीं मिल पा रहा. परिवार के सदस्यों के साथ दबंग आए दिन मारपीट करते हैं. बीते दिन भी पड़ोसी दबंगों ने शख्स के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी लेकर दबंग जबरदस्ती उसके घर घुस गए. दबंगों ने उसके घर के रास्ते पर कब्जा कर रखा है. हालात यह हैं कि फिरयादी 9 साल से अपनी बाइक तक घर नहीं ले जा सका है. उस घर के बाहर निकलते ही दबंग परिजनों को प्रताड़ित करने लगते हैं.

गौरतलब है कि फरियादी विरेंद्र सिंह बघेल 9 साल ले अपनी परेशानी लेकर अफसरों के पास जा रहा है. वह अभी तक 2 दर्जन से ज्यादा आवेदन लगा चुका है. वह सीएम हेल्पलाइन पर भी आवेनद कर चुका है. लेकिन, उसकी सुनवाई नहीं हो रही. उसने सबसे पहले साल 2015 में कलेक्टर को आवेदन दिया था. तब से लेकर आज तक उसकी परेशानी की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. आलम यह है कि वह और उसका परिवार घर तक से नहीं निकल पा रहे. घर से निकलते ही जिस रास्ते से वे जाते हैं उस पर विवाद होने लगता है.

दबंगों ने खड़ी की दीवार
विरेंद्र सिंह बघेल ने दबंगों ने बीच रास्ते में स्थायी दीवार खड़ी कर दी है. इस वजह से हम लोगों को जबरदस्ती संकरे रास्ते से आना-जाना पड़ता है. अगर हम मुख्य रास्ते से जाते हैं तो पड़ोसी दबंग लोग जलील करते हैं और वहां से निकलने पर गंदी गालियां देते हैं. वे किसी न किसी बहाने मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. हम अपनी बाइक तक घर नहीं ला सके हैं. सिंह ने बताया कि इस शिकायत को लेकर वे भिंड कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, देहात थाना प्रभारी सभी के चक्कर काट टुके हैं. लेकिन, 9 साल से इस पर किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिले मे कई कलेक्टर, एसपी आए, लेकिन समस्या जस की तस है. हैरानी की बात यह है कि इस मामले को लेकर गांव के सरपंच ने भी पंचनामा तैयार कर देहात थानें में भी शिकायत की. लेकिन, उस पर भी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई.

Tags: Bhind news, Mp news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts