राजस्थान में ठंड बढ़ने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है. वहीं राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश होने की वजह से लोगों की कंपकंपी छूट रही है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. इसके अलावा राज्य में कहीं कहीं पर घना कोहरा दर्ज किया गया. वहीं राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 29.7 डिग्री सेल्सियस और निम्नतम न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 23.3, भीलवाड़ा में 23.1, जयपुर में 21.9 डिग्री, सीकर में 17.7 डिग्री, कोटा में 18.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.8 डिग्री, बाड़मेर में 24.2 डिग्री, जैसलमेर में 22.6 डिग्री, जोधपुर में 22.4 डिग्री, बीकानेर में 20.2 डिग्री, चूरू में 19.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 15.3 डिग्री और माउंट आबू में 15.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 10.7, जयपुर में 9.6 डिग्री, सीकर में 10.0 डिग्री, कोटा में 12.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.5 डिग्री, बाड़मेर में 10.2 डिग्री, जैसलमेर में 6.1 डिग्री, जोधपुर में 11.4 डिग्री, बीकानेर में 9.4 डिग्री, चूरू में 10.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 10.2 डिग्री और माउंट 3.8 आबू में सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री से. गिरावट होने की संभावना है. इसके अलावा बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश मावठ होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर और झुंझुनू में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है.
Tags: Jaipur news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 06:16 IST