उज्जैन. पंडित प्रदीप मिश्रा का ‘राधा-रानी’ विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि अब दूसरे बाबा का मसला उज्जैन में बवाल मचा रहा है. दरअसल, उज्जैन के निरंजन अखाड़े के महामंडलेश्वर सुमनानंद महाराज ने उत्तर प्रदेश के कथा वाचक कुमार स्वामी का बहिष्कार करने और उन्हें सभी कुंभ में बैन करने की मांग की है. हैरानी की बात है कि कुमार स्वामी भी निरंजन अखाड़े से ही जुड़े हुए हैं. सुमनानंद महाराज का आरोप है कि कुमार स्वामी ने भगवान श्री कृष्ण का अपमान किया है. उन्होंने जो कहा है उसे सुना नहीं जा सकता.
सुमनानंद महाराज ने कहा कि कथा वाचक कुमार ने भगवान श्री कृष्ण और उनकी रानियों को लेकर आपत्तिजनक बात कही है. गौरतलब है कि, सुमनानंद महाराज ने ये पत्र अखाड़ा परिषद के रवींद्र पुरी महाराज को लिखा है. उन्होंने यह भी कहा है कि कुमार स्वामी को उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ में नहीं आने दिया जाएगा. कुमार ने श्री कृष्ण पर आपत्तिजनक बात कही है. उन्हें अपना चरित्र देखना चाहिए. उनके आश्रम की जांच होगी तो उन्हें अपने चरित्र का पता चला जाएगा.
सनातन पर हो रहा हमला
सुमनानंद महाराज ने कहा कि कोई राजनीतिक व्यक्ति कभी भी कोई भी बयान दे सकता है, वह बयान वापस भी ले सकता है. लेकिन, जो शख्स सालों से सनातन धर्म से जुड़ा हो, वह अगर इस तरह का बयान देता है तो वह क्षमा योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कोई भी बयान दे सकता है, लेकिन मैं या कोई सनातन धर्म से जुड़ा व्यक्ति इस तरह का बयान नहीं दे सकता. जो हिंदुओं के लिए खड़े हो रहे हैं, उन्हें सनातनियों के लिए भी खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने अखाड़ा परिषद को पत्र लिखा है कि इनका बहिष्कार किया जाना चाहिए. इन्हें किसी कुंभ में प्रवेश नहीं करने देना चाहिए. इनकी महामंडलेश्वरी खत्म होनी चाहिए. क्योंकि, अगर महामंडलेश्वर रहते इस तरह की बातें होंगी तो पद तो छोड़ ही देना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 16:28 IST