पटना. बिहार में पुलिस टीम पर हमला होने का मामला थमने का नाम ले रहा है. हाल के दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर हमले की खबर सामने आयी है. इसी महीने अररिया जिले में जमीन माफियाओं ने पुलिस टीम पर तीर से हमला कर दिया था, जिसमें एक महिला दरोगा के सिर में तीर फंस गया था. वहीं ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना का है, जहां शराबियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस सूचना के आधार पर शराब पी रहे लोगों को पकड़ने गयी थी. इसी दौरान पुलिस टीम पर हमला हो गया.
इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी ने बताया कि बुद्धा कॉलोनी थाने में कुछ लोगों द्वारा शराब पीने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर पुलिस टीम उनको पकड़ने गयी थी. पुलिस की टीम ने मौके से नशे में धुत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इसके बाद पकड़े गए लोगों के परिजनों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया था. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस घटना में किसी पुलिसकर्मी को चोटी नहीं लगी है.
टूट गए गाड़ी के शीशे
जानकारी के अनुसार पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत चीना कोठी में मधनिषेध छापामारी के दौरान शराब के नशे में तीन व्यक्ति को पकड़ा गया, जिन्हें थाना लाने के दौरान उनके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी पर ईंट पत्थर चलाए गए, इस वजह पुलिस की गाड़ी के शीशे भी टूट गए हैं. वहीं इससे पहले बिहार के बेगूसराय जिले में भी पुलिस टीम पर हमला हुआ है.
बेगूसराय में भी हमला
बिहार के बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र में देसी शराब बनाने में शामिल लोगों के समर्थकों के हमले में स्थानीय थानाध्यक्ष (एसएचओ) और एक उपनिरीक्षक (एसआई) समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. बेगूसराय पुलिस द्वारा रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, यह घटना तब हुई जब लाखो पुलिस थाना के थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की एक टीम शनिवार रात करीब 11 बजे बहादपुर मुसहरी टोला इलाके में देसी शराब बनाने में शामिल कुछ स्थानीय लोगों के घर पर छापा मारने गई थी.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Patna Police
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 10:56 IST