भारत में ऐसे कई मॉन्यूमेंट्स और आर्किटेक्चर दिख जायेंगे, जिसे देखने के बाद यकीन करना मुश्किल हो जाता है. इन मॉन्यूमेंट्स में ऐसी कुछ खासियत होती है जो इसे सबसे यूनिक बना देती है. आज हम आपको जयपुर के एक ऐसे ही इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताने जा रहे हैं. ये एक ऐसा महल है, जिसकी दीवार है ही नहीं. ये महल सिर्फ दरवाजे पर बना हुआ है. यानि इस महल में सिर्फ दरवाजे हैं. अंदर ना कोई दीवार है ना ही कोई खिड़की.
आप भी सोच रहे होंगे कि भला ऐसा भी कोई महल होता है क्या? जी हां, जरूर होता है. ऐसा महल स्थित है जयपुर में. हम बात कर रहे जयपुर के जवाहर सर्कल के पास बने तोरण द्वार की. ये जगह इन दिनों टूरिस्ट्स के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जैसे ही टूरिस्ट्स जयपुर में एंट्री लेते हैं, उन्हें ये तोरण द्वार दिख जाता है. इसे बनाया भी पर्यटकों के स्वागत के लिए गया है. जैसे ही जयपुर एयरपोर्ट से आप शहर में एंट्री लेंगे, आपको ये तोरण द्वार दिख जाएगा.
इस कारण बना ये अजीबोगरीब महल
इस तोरण द्वार को देखने के बाद कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि भला ऐसी चीज बनाने की जरुरत क्या थी? देखने में ये ढांचा सफ़ेद हवा महल की तरह नजर आता है. लेकिन इसमें सिर्फ दरवाजा है. बाकी अंदर कुछ भी नहीं है. दरअसल, ये ढांचा राजस्थानी परंपरा को दिखाता है. राजस्थान में जब दूल्हा-दुल्हन की शादी होती है तो बारात लेकर दूल्हा दुल्हन के घर जाता है. वहां सबसे पहले दूल्हा तोरण को छूता है. उसके बाद ही मेहमान घर के अंदर जा पाते हैं. यहां दूल्हे जैसा स्वागत सारे टूरिस्ट्स का किया जाता है और ये तोरण घर के तोरण को दर्शाता है.