नई दिल्ली. हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. राजनीतिक दल अपने हिसाब से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के साथ ही जीत-हार के दावे में जुटे हैं। हालांकि, हरियाणा चुनाव में असली परीक्षा ‘इंडिया गठबंधन’ की मानी जा रही है क्योंकि कहीं ना कहीं हरियाणा में ‘इंडिया गठबंधन’ की गांठ खुलती दिख रही है.
शुक्रवार को एक तरफ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में हरियाणा चुनाव से दूरी बनाने के संकेत दिए, तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) ने भी कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं. इसकी तस्दीक ‘आप’ के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने की. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के सवाल के जवाब में राघव चड्ढा ने कहा कि राष्ट्र हित और हरियाणा के हित में निश्चित रूप से गठबंधन होगा. हालांकि, राघव चड्ढा ने ना तो सीट-शेयरिंग पर कुछ बोला और ना ही कुछ और खुलासा किया.
दरअसल, हरियाणा में आप और कांग्रेस के गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “देखिए, अभी बातचीत चल रही है. हमें उम्मीद है कि देशहित में, राष्ट्रहित में और हरियाणा के हित में निश्चित रूप से गठबंधन होगा. हम उस दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.” हरियाणा में गठबंधन में देरी होने के सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा, ”चर्चाएं चल रही हैं, इस पर बॉल बाय बॉल कमेंट्री नहीं हो सकती है. उम्मीद कायम है.”
हरियाणा में ‘आप’ और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर जारी चुप्पी को लेकर सियासी जानकार तरह-तरह के दावे भी कर रहे हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में ‘आप’ और कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था. दोनों दलों ने दावा किया था कि दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत निश्चित है. हालांकि, चुनावी नतीजों में सभी सात सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने कब्जा जमा लिया. इसके तुरंत बाद कांग्रेस और ‘आप’ के बीच गठबंधन खत्म होने का ऐलान भी कर दिया गया.
दिल्ली के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी (आप) अगर हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग भी करेगी तो कहीं ना कहीं वो ज्यादा सीटों पर दावा करती दिखेगी क्योंकि ‘आप’ कभी भी नहीं चाहेगी कि पंजाब में सरकार में मौजूद पार्टी पड़ोसी राज्य हरियाणा के चुनाव में कमजोर दिखे. बड़ी बात यह है कि अभी तक तमाम दावों और बयानों के बीच गठबंधन और सीट शेयरिंग पर ‘आप’ और कांग्रेस आलाकमान चुप्पी साधे हुए है.
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को ऐलान किए जाएंगे. फिलहाल राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हैं.
Tags: Aam aadmi party, Congress, Haryana election 2024, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 22:52 IST