आज के जमाने में रिश्तों की कोई खास अहमियत दिखती नहीं है. आए दिन हमें रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटनाएं देखने को मिलती हैं. दिल्ली के अशोक विहार इलाके में भी ऐसा ही एक मामला सामना है, जिस सुनकर हर कोई हैरान है. कई लोग इस महिला को मन भर कोस भी रहे हैं.
दरअसल यहां अशोक विहार थाना इलाके में रहने वाली इस महिला ने अपनी 5 साल की बच्ची को मार डाला. पुलिस के मुताबिक दीपचंद अस्पताल से उन्हें 5 साल की बच्ची के मृत अवस्था में मिलने की सूचना मिली थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बच्ची की गला घोंट कर हत्या की गई है. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और बच्ची की मां सहित उसके सभी परिचितों को जांच के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया.
पुलिस की पूछताछ में महिला ने खोले सनसनीखेज राज
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो वह महिला टूट गई और उसने बताया कि उसने ही उसका गला घोंटकर हत्या की है. आगे की जांच में पता चला कि मां के पहले पति ने उसे छोड़ दिया था और बाद में वह सोशल मीडिया के जरिये राहुल नाम के शख्स के चट में आई. इस कम उम्र लड़के के प्यार में पड़कर वह दिल्ली आ गई और उससे शादी करना चाहती थी. हालांकि राहुल और उसके परिवार ने बच्ची को स्वीकार नहीं किया और इसलिए शादी करने से इनकार कर दिया. इसे दुखी होकर महिला ने अपनी बच्ची का गला घोंटकर हत्या कर दी.
पुलिस की जांच में जांच में यह भी पता चला कि दिल्ली आने से पहले बच्ची और उसकी मां अपने एक रिश्तेदार के साथ हिमाचल प्रदेश में रह रहे थे. महिला के बयान के अनुसार, वहां उस रिश्तेदार ने बच्ची का यौन उत्पीड़न किया था. पुलिस ने धारा 103/65(2) बीएनएस के साथ 6 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 18:21 IST