करनालः हरियाणा के करनाल में रविवार की दोपहर कैथल रोड के फ्लाईओवर पर हाहाकार मच गया. पुल के दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. सिर्फ पुल के नीचे एक टुकड़े यानी जैक बेरिंग टूटने की खबर मिलते ही इलाके के एसडीएम और डीएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर जा पहुंचे. इतना ही नहीं बल्कि मिस्त्रियों के साथ ही एनएचएआई के इंजीनियर्स तक इकट्ठा हो गए. यहां तकरीबन 8 घंटे तक लंबा जाम लगा रहा.
करनाल से कैथल जाने वाले फ्लाईओवर का एक जैक- बेरिंग रविवार को नीचे गिर गया. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही तुरंत बंद करा दी. एसडीएम अनुभव मेहता और डीएसपी खुद मौके पर पहुंचे. इसके बाद NHAI की टीम भी मौके पर जा पहुंची. इस पुल से हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. ऐसे में प्रशासन ने तुरंत सुधार करने का काम शुरू किया.
यह भी पढ़ेंः दीपावली पर फौजी ने फाड़ी थी पुलिस की वर्दी, अखिलेश यादव के पोस्ट के बाद वायरल हुआ यह वीडियो
8 घंटे लगा जाम
कैथल फ्लाईओवर का एक जैक बेरिंग का हिस्सा नीचे गिर गया. आस पास के दुकानदारों ने पुलिस, प्रशासन, मीडिया से संपर्क किया. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. ये पुल 35 साल पुराना है, ज्यादा लोड के कारण जैक बेरिंग का हिस्सा नीचे गिरा और उसके बाद प्रशासन ने इस पुल से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी. इसके बाद उसे सुधारने का काम शुरू किया गया. उधर, पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं तकरीबन 8 घंटे तक यह जाम लगा रहा.
क्या होता है जैक बैरिंग
बैरिंग को दोबारा फिट करने में लंबा समय लग गया. जिसके बाद यातायात का संचालन शुरू किया गया. बावजूद इसके पुल से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद की गई है. बता दें कि फेस्टिव सीजन में छुट्टियों की वजह से लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. जिसकी वजह से कई लोगों को परेशान होना पड़ा. गौरतलब है कि, जैक बैरिंग पुल के नीचे सपोर्टर की तरह काम करता है. जब भारी वाहन पुल से गुजरते हैं, तो पुल का जो लचीलापन महसूस होता है वह जैक-बैरिंग की वजह से ही होता है. जैक बैरिंग की मदद से पुल की आयु बढ़ जाती है.
Tags: Haryana news, Kaithal news, Traffic Jam
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 12:04 IST