पटना. महावीर मन्दिर द्वारा संचालित वेद विद्यालय ‘पाणिनि-प्रज्ञापीठम्’ में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. पटना से सटे दानापुर अनुमंडल अस्पताल के सामने महावीर मन्दिर द्वारा अधिकृत भवन में वेद विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. इसमें पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के भोजन एवं आवास की निःशुल्क व्यवस्था मन्दिर के द्वारा की जा रही है. पिछले वर्ष 21 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के दिन वेद विद्यालय का औपचारिक शुभारंभ हुआ था. इस विद्यालय के लिए नए शिक्षा वर्ष 2025-2026 के लिए प्रवेश आरम्भ हो चुका है.
इनको मिलेगा दाखिला
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए इस वेद विद्यालय में वैसे स्टूडेंट्स को दाखिला मिलेगा जो पांचवीं कक्षा पास हों और उनकी उम्र 13 वर्ष से अधिक ना हो. महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि यह वेद विद्यालय महर्षि सान्दीपनि वेदविद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन से सम्बद्ध होने की प्रक्रिया में है. यहां से ‘वेद-भूषण’ एवं ‘वेद-विभूषण’ की डिग्री दी जाएगी. इस विद्यालय में वेद के साथ संस्कृत व्याकरण की पढ़ाई भी होगी. वेदभूषण का कोर्स 2 वर्षों का होगा तथा वेदविभूषण का कोर्स कुल मिलाकर 7 वर्षों का होगा.
कैसे मिलेगा नामांकन
कोई भी अभिभावक अपने बच्चे का नामांकन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए शप्राणशंकर मजुमदार के फोन नं. 8118992209 (सुबह 10.30 से शाम 5.00 बजे तक) पर सम्पर्क कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.आवेदन पत्र और भर्ती सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए महावीर मन्दिर के आधिकारिक वेवसाइट www.mahavirmandirpatna.org पर उपलब्ध है. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर द्वारा संचालित ‘पाणिनी-प्रज्ञापीठम्’ में भारतीय संस्कृति को प्रचारित करने के लिए वैदिक गुरुकुलीय पद्धति के अनुसार वेदों के सस्वर पाठों का अध्ययन –अध्यापन कराया जाता है
अस्पताल के साथ साथ विद्यालय भी
महावीर मंदिर की ओर से विद्यालय का सारा खर्च उठाया जायेगा. यहां बच्चों का रहना, खाना और पढ़ना पूरी तरह से फ्री है. गुरुकुल परंपरा के तहत इस विद्यालय में पढ़ाई होती है.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 21:05 IST