बरेली. जब भी सनातन धर्म में श्रवण कुमार का जिक्र आता है, वह आज भी लोगों को अपने माता-पिता की सेवा करने के लिये प्रेरित करते हैं. आज भी हर माता-पिता चाहते हैं कि उनकी संतान श्रवण कुमार जैसी हो. आज ऐसे ही एक श्रवण कुमार की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, जो पालकी बनाकर अपनी मां को चारधाम की यात्रा के लिए निकल पड़े हैं.
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के रहने वाले धीरज और तेजपाल अपनी माता के लिये श्रवण कुमार बन गए हैं. दोनों अपनी माता को पालकी में बैठाकर चारधाम यात्रा करा रहे हैं. दोनों भाइयों ने अपनी माता के लिये पालकी बनाई और उसमें बैठाकर अपने कंधों पर उठाकर चार धाम यात्रा करा रहे हैं. दोनों भाइयों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को उतराखंड पुलिस ने जारी किया है.
यात्रा के दौरान जब दोनों भाई उत्तरकाशी के यमुनोत्री पहुंचे तो वहां पुलिस ने दोनों की मदद की और खाना खिलाया. इसके बाद दोनों भाइयों को पुलिस ने सुनसान जंगल का रास्ता भी पार कराया. वीडियो में धीरज ने उतराखंड पुलिस की भी जमकर तारीफ की है.
वीडियो में एक भाई कहता नजर आ रहा है, ‘सभी भाइयों को राम-राम! हम गंगोत्री के लिए जा रहे थे. बहुत ज्यादा सुनसान और जंगली एरिया था. तभी कुछ पुलिसकर्मी हमारे पास आए और मदद करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने हमें जंगल से सुरक्षित पार कराया. उत्तराखंड पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद. हमारी उन्होंने मुश्किल समय में मदद की. ‘
Tags: Bareilly news, UP news
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 15:43 IST