Homeदेशकहां के CM ने शपथ लेते ही कहा-हम हमेशा PM Modi के...

कहां के CM ने शपथ लेते ही कहा-हम हमेशा PM Modi के साथ, एनडीए सरकार को करेंगे समर्थन

-


हाइलाइट्स

तमांग की पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने क‍िया था क्‍लीन स्‍वीपइससे पहले की सरकार में एनडीए के साथ ह‍िस्‍सेदार था एसकेएमतमांग ने कहा, मोदी सरकार ने राज्‍य के ल‍िए जो किया, पहले कभी नहीं हुआ

गंगटोक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ओर मंत्रालयों का बंटवारा कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर देश के दूसरे छोर पर सिक्‍क‍िम में नए मुख्‍यमंत्री की ताजपोशी चल रही थी. शपथ लेते ही मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा, हम हमेशा पीएम मोदी के साथ हैं और एनडीए सरकार को समर्थन देते रहेंगे. बता दें क‍ि तमांग की पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) अकेले चुनाव लड़ी थी और उसने क्‍लीन स्‍वीप किया है.

प्रेम सिंह तमांग ने दूसरी बार स‍िक्‍क‍िम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उन्‍होंने कहा, मेरे पहले कार्यकाल में भी हमने एनडीए का समर्थन किया था. हम हमेशा एनडीए का समर्थन करेंगे क्योंकि उसने हमारे राज्य के ल‍िए बहुत कुछ क‍िया है. तमांग ने कहा, पहले सिक्किम को केंद्र सरकार से कोई समर्थन नहीं मिलता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद हमें राज्य के विकास के लिए भरपूर सहयोग मिला.

मोदी ने क्‍या कहा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेम सिंह तमांग को सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी. साथ ही उनके सफल कार्यकाल की कामना की. मोदी ने कहा क‍ि वह राज्य की प्रगति के लिए तमांग के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं. भाजपा कार्यालय में विजय उत्‍सव के दौरान भी प्रधानमंत्री ने सिक्‍क‍िम का जिक्र किया था और उसे एनडीए का ह‍िस्‍सा बताते हुए संबोध‍ित किया था.

क‍िया था क्‍लीन स्‍वीप
सत्तारूढ़ एसकेएम ने राज्य में शानदार जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनावों में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) को 32 में से 31 सीटों पर विजय मिली है. ​​इसके विपरीत, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) केवल श्यारी निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल करने में सफल रहा. एसडीएफ सुप्रीमो पवन चामलिंग, जो 1994 से 2019 तक पांच बार सरकार चला चुके हैं, उनको दोनों ही सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा.

Tags: Narendra modi, Sikkim News



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts