चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है. लेकिन कांग्रेस पार्टी को रास नहीं आई. क्योंकि कांग्रेस को जिस चीज की उम्मीद थी वो हुई ही नहीं. कांग्रेस हरियाणा में 10 साल बाद वापसी की उम्मीद कर रही थी. लेकिन हालत यह हुई की उसके प्रदेश अध्यक्ष भी चुनाव हार गए. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को होडल विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरेंद्र सिंह ने हरा दिया. हरेंद्र सिंह ने उदयभान को करीब तीन हजार वोटों से हराया है. होडल विधानसभा पलवल जिले में आता है. यहां पर 68.1 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर कुल 12 उम्मीदवार थे. आम आदमी पार्टी, जेजेपी, इनेलो के साथ-साथ निर्दलीय भी थे.
बता दें कि उदयभान ने बीते दिन भरोसा जताया था कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी रिकॉर्ड मतों से जीतेगी और 2005 का रिकॉर्ड भी टूटेगा. साल 2005 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी. उदयभान को लेकर उनकी पार्टी में ही विरोध था. क्योंकि उदयभान को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है. ऐसी बातें कही जाती हैं कि हुड्डा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ना रहते हुए भी पार्टी पर पूरा कंट्रोल रखते थे. इसका दावा बीजेपी करती थी.
हरेंद्र सिंह को 68697 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को 66065 वोट मिले. उदयभान 2632 वोटों के अंतर से हार गए. वहीं तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार नवीन रोहिला रहीं, जिनको कुल 2077 वोट मिले. वहीं आईएनएलडी के उम्मीदवार को 1838 वोट मिवे. जबकि आप उम्मीदवार को केवल 292 वोट मिले. वहीं जेजेपी के उम्मीदवार को 281 वोट मिले.
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 11:01 IST