अमित शर्मा. मुरैना. अब तक आपने आम लोगों का अपहरण होते तो सुना होगा, लेकिन मुरैना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस विभाग के कांस्टेबल ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची. कांस्टेबल ने खुद ही नए नंबर से कॉल करके 40 लाख रुपये की फिरौती भी मांग डाली. कांस्टेबल की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस टीम करौली पहुंच गई. करौली में बस स्टैंड के पास एक मकान में कांस्टेबल सोता हुआ मिला. दरअसल, बुधवार की दोपहर सबलगढ़ थाने में लक्ष्मी रावत नाम की एक महिला पहुंची, जिसने खुद को निरार थाने में तैनात कांस्टेबल शिवशंकर रावत की पत्नी बताया. रोती हुई लक्ष्मी ने बताया कि उसके पति का अपहरण हो गया है.
अपहरण करने वाले डकैत पति को छोड़ने के एवज में 40 लाख रुपये मांग रहे हैं. रुपये नहीं देने पर पति की लाश टुकड़ों में भेजने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस की प्राथमिक जांच पड़ताल में मामला अपहरण जैसा ही लगा और कांस्टेबल की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए सबलगढ़ थाने की पुलिस टीम करौली पहुंच गई.
करौली में बस स्टैंड के पास एक मकान में कांस्टेबल सोता मिला. मकान कांस्टेबल के मामा का था. कांस्टेबल के साथ उसका एक दोस्त भी मिला है. पुलिस टीम ने वह मोबाइल भी जब्त कर लिया, जिससे फिरौती के लिए फोन आया था. पता चला कि यह मोबाइल कांस्टेबल शिवशंकर रावत का है और कांस्टेबल और उसके दोस्त के द्वारा ही आवाज बदलकर लक्ष्मी को अपहरण की बात बताते हुए 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
रात में डोर बेल बजाती थी महिला, रोती थी घरों के बाहर, पुलिस जांच में सामने आया डरावना सच
कांस्टेबल ने तीन दिन का लिया था अवकाश
कांस्टेबल शिवशंकर रावत ने तीन दिन का विभाग से अवकाश लिया था और वह उसके बाद राजस्थान के करौली में शादी समारोह में शामिल होने के गए थे, तभी वहां से कांस्टेबल शिवशंकर रावत ने अपनी पत्नी का ने नंबर पर कॉल करके अपहरण की झूठी कहानी रची थी. अपहरण की खबर लगते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया था.
पुलिस की जांच में मामला संदिग्ध मिला
घटना को लेकर के एएसपी डॉ. अरविंद्र ठाकुर का कहना है, ‘कांस्टेबल शिवशंकर रावत दो दिन के अवकाश पर गए थे. जब छुट्टी से वापस नहीं लौटे तो शिवशंकर की पत्नी ने गुमशुदगी की बात कही. पुलिस की जांच में मामला संदिग्ध पाया गया. कांस्टेबल शिवशंकर की भूमिका संदिग्ध लगी. फिलहाल करौली से कांस्टेबल को पुलिस थाने लाया जा रहा है. अपहरण की बात बेबुनियाद है. पूछताछ के बाद ही तस्वीर साफ होगी.’
Tags: Morena news, Mp news, Mp political news, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 17:12 IST