अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. गर्मी से परेशान कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर है. शहर में अत्याधुनिक स्विमिंग पूल बनकर तैयार हो गया है. यहां लोगों को स्विमिंग की सुविधा मिलेगी. मामूली शुल्क देकर लोग तैराकी का मजा ले सकेंगे. उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी, साथ ही सेहत भी तंदुरुस्त रहेगी. इस स्विमिंग पूल में ₹50 प्रति व्यक्ति शुल्क लगेगा और लोग 45 मिनट तक तैराकी का आनंद उठा सकेंगे.
कानपुर के नाना राव पार्क में मौजूद तरणताल को कानपुर नगर निगम ने लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से नया रूप दिया है. अब यह स्विमिंग पूल राष्ट्रीय तरणताल के रूप में जाना जाएगा. इसे विकसित करने में कुल 13.71 करोड़ रुपए की लागत आई है. बताया गया है कि यह कानपुर का सबसे आधुनिक स्विमिंग पूल है, जहां लोग तैराकी सीख सकेंगे और गर्मी से भी निजात पा सकेंगे.
इसलिए तय किए गए रेट
आपको बता दें कि बीते हफ्ते ही यह स्विमिंग पूल खुला है. ट्रायल शुरू होते ही यहां भारी भीड़ जुटने लगी. लोगों को जैसे-जैसे पता चला, गर्मी से बचने के लिए लोग बड़ी संख्या में यहां आने लगे. इससे अव्यवस्था फैलने लगी, जिसको देखते हुए ₹50 का शुल्क लगाया गया है. आपको बता दें कि पहले भी जब यह स्विमिंग पूल था, तो यही रेट लगता था.
50 लोग कर सकेंगे स्विमिंग
कानपुर के स्विमिंग पूल में एक बार में 50 लोगों को ही प्रवेश मिलेगा. जब 50 लोगों का समय पूरा हो जाएगा और वे निकल जाएंगे, तब दूसरे लोग अंदर आ सकेंगे. इसके साथ ही यहां सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम किए गए हैं. वाटर गार्ड लगाए गए हैं, जो लोगों को स्विमिंग में मदद करेंगे. उनकी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे.
Tags: Heat Wave, Kanpur news, UP news
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 19:30 IST