जमुई. 5 जनवरी को पौष मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है और आज रविवार है. रविवार के दिन कई अच्छे योग बन रहे हैं, जिसका फायदा धनु राशि के जातकों को मिलेगा. 5 जनवरी को त्रिपुष्कर योग, रवि योग सहित कई अलग-अलग योग बन रहे हैं. आज के दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का भी शुभ संयोग बन रहा है, जिसका लाभ धनु राशि को मिलेगा. इस राशि के जातक के जीवन में व्यापार लाभ तथा जीवनसाथी का सहयोग मिलना संभव है. साथ ही आज का दिन उनके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि देने वाला होगा. धनु राशि के लिए आज का दिन पारिवारिक रूप से भी अच्छा रहने वाला है और इन्हें अपने जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
यह काम करने से पूरी हो सकती है इच्छा
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को दान-पुण्य करना चाहिए और इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेना चाहिए. धनु राशि के लिए आज काफी अच्छे योग बन रहे हैं. अगर धनु राशि का कोई जातक व्यापार शुरू करने की सोच रहा है तब आज का दिन उनके लिए काफी अच्छा है. धनु राशि के जातकों को आज के दिन बरगद के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर उसे बहते पानी में प्रवाहित करना चाहिए. ऐसा करने से उनकी मनोकामना पूरी हो सकती है. धनु राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से भी आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. आज नौकरी पेशेवर लोगों को प्रमोशन मिल सकता है तथा उनके सम्मान में वृद्धि होगी.
आज के दिन कर सकते हैं अपने दिल की बात
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातक अगर किसी जीवनसाथी की तलाश में हैं, तो आज अपने पार्टनर को अपने दिल की बात कर सकते हैं. हालांकि आज के दिन इन्हें अतिरिक्त खर्च से बचना चाहिए. आज इन्हें अपने परिजन, अपने मित्र पर तथा अपने पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा. आज के दिन धनु राशि के जातकों को कौओं को रोटी खिलाना चाहिए और उन्हें दाना डालना चाहिए. ऐसा करना भी इनके लिए काफी शुभ होगा. धनु राशि के जातकों के लिए आज का शुभ रंग लाल है, तथा शुभ अंक 8 है.
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 07:25 IST