मंडी. हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali NH) को लेकर बड़ा अपडेट है. प्रशासन की तरफ से इस सबंध में आदेश जारी किए गए हैं और चालकों को सलाह दी गई है. 23 अगस्त से लेकर 28 सितम्बर तक बिंद्रावनी से पंडोह (Pandoh) तक एनएच-21 सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे के लिए प्रातः 11: 30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण बंद रहेगा.
डीसी मंडी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से प्रशासन को सूचित किया था कि बिंद्रावनी से लेकर पंडोह तक हाईवे पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है और लटकते पत्थरों के कारण सड़क यात्रियों के लिए यात्रा करने का जोखिम बड़ गया है. ऐसी परिस्थितियों में बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हाईवे से पत्थरों को हटाना आवश्यक है.
डीसी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कीरतपुर-मनाली एनएच-21 को 23 अगस्त से लेकर 28 सितम्बर तक बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है और इस दौरान एनएचएआई की तरफ से बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक बोल्डरों और चट्टानों को हटाया जाएगा. हाईवे पर बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे बंद रहेगा.
लगातार हो रहे लैंडस्लाइड
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. रोजाना यहां पर लैंडस्लाइड होने से हाईवे बंद होता रहता है. बीते दिनों कई बार गाड़ियों पर पहाड़ी से पत्थर भी गिरे हैं. हाईवे पर जान जोखिम में डालकर लोगों को सफर करना पड़ रहा है. बीते कुछ दिन पहले तो हाईवे पूरी रात बंद रहा था और बसों और गाड़ियों में लोगों के रात कटी थी.
Tags: Chandigarh Manali National Highway, Himachal Pradesh Landslide, Kullu Manali News, Mandi news, Shimla News
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 06:36 IST