Homeदेश'काम नहीं आई राहुल की रणनीति, भाजपा को हर वर्ग से मिला...

‘काम नहीं आई राहुल की रणनीति, भाजपा को हर वर्ग से मिला समर्थन’, चुनाव परिणाम पर बोले बल्लभगढ़ वासी

-


फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बल्लभगढ़ के लोग भी खासा उत्साहित हैं. कुछ लोगों ने राहुल गांधी की “जवान, किसान, पहलवान” पर फोकस करने वाली रणनीति को विफल बताया. कई लोगों ने माना कि यह रणनीति काम नहीं आई और इससे कांग्रेस को अपेक्षित लाभ नहीं हुआ. खासतौर पर बल्लभगढ़ में जहां से मूलचंद शर्मा की तीसरी बार जीते हैं. यहां बीजेपी के प्रति जनसमर्थन अधिक देखा गया.

हर वर्ग ने दिया बीजेपी को समर्थन
बल्लभगढ़ के सेक्टर 2 निवासी सुरेश कंसल का कहना है कि बीजेपी को हरियाणा के जवानों, किसानों, पहलवानों सहित सभी वर्गों का समर्थन मिला है, जिससे उनकी जीत संभव हुई. कांग्रेस की यह धारणा कि किसान, जवान और पहलवान बीजेपी के खिलाफ जाएंगे, पूरी तरह गलत साबित हुई. सुरेश ने यह भी दावा किया कि बल्लभगढ़ में विकास कार्यों को लेकर लोग संतुष्ट हैं और इसलिए बीजेपी को अधिक वोट मिले.

कांग्रेस की जाति-वर्ग पर आधारित राजनीति असफल
बल्लभगढ़ के आदर्श नगर हरि विहार निवासी अरुण कुमार ने राहुल गांधी की सोच पर सवाल उठाए. कहा, कांग्रेस ने जाति, खिलाड़ी और किसान के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश की, जो नाकाम रही. खिलाड़ी किसी जाति विशेष के नहीं होते, बल्कि पूरे राष्ट्र का गौरव होते हैं. अरुण ने कहा, लोग समझते हैं कि बीजेपी ईमानदार सरकार है, इसलिए लगातार तीसरी बार हरियाणा में आई है. अरुण ने दिनेश फोगाट का उदाहरण देते हुए कहा कि वह केवल एक जाट की बेटी नहीं थीं, बल्कि राष्ट्र की बेटी थीं. उनका मानना था कि कांग्रेस ने उन्हें अपने एजेंडे के तहत प्रस्तुत किया, जो जनता ने अस्वीकार कर दिया.

छवि का मिला फायदा
बल्लभगढ़ और फरीदाबाद के लोगों का कहना था कि बीजेपी की जीत का मुख्य कारण उनके विकास कार्यों और ईमानदार छवि है. राहुल गांधी की रणनीति इस चुनाव में काम नहीं आई, जबकि बीजेपी ने व्यापक जनसमर्थन हासिल किया.

Tags: Faridabad News, Haryana election 2024, Local18, Public Opinion



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts