Homeदेश'किंग ऑफ कालिया' गैंग ने दहशत फैलाने को खुलेआम किया यह काम,...

‘किंग ऑफ कालिया’ गैंग ने दहशत फैलाने को खुलेआम किया यह काम, अब हुआ यह अंजाम

-



हाइलाइट्स

दानापुर पुलिस ने किंग ऑफ कालिया गैंग के 10 गुर्गों को गिरफ्तार किया. अपराधियों ने सोशल मीडिया में हथियार का वीडियो बना किया था शेयर.

पटना. सोशल मीडिया पर रील बनाकर नए तरीके से अपराध की दुनिया में काबिज होने वाले ‘किंग ऑफ कालिया’ गैंग के 10 गुर्गों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. दानापुर अनुमंडल की रूपसपुर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हथियार लहराते और फायरिंग करने के वीडियो के तकनीक अनुसंधान के बाद अरेसल्ट किया है. जब इनसे पुलिस ने पूछताछ की तो कई ऐसी बातें खुलकर सामने आईं जिसे सुनकर आप भी दंग हो जाएंगे. जिस ‘किंग ऑफ कलिया’ गैंग के 10 गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इसके मुख्य सरगना आदित्य सिंह और खुशी दीपू कुमार और अंकित को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ 8 और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि, पहले भी इसके पांच सदस्यों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ‘किंग ऑफ कालिया’ गैंग के सदस्यों के संबंध में पुलिस को एक वीडियो के माध्यम से सूचना मिली थी कि रुकनपुरा स्थित बेली रोड किसान रिसोर्ट के समीप पर हथियारों के माध्यम से खुलेआम हथियार लहरा कर शक्ति प्रदर्शन कर दहशत फैला रहे थे. इसका एक वीडियो पुलिस को मिला था, जिसकी तफ्तीश के बाद उसी वीडियो के आधार पर सभी की गिरफ्तारी हुई है.

एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ये लोग समाज में अपने गैंग का दबदबा बनाने के लिए लोगों को भय और दहशत पैदा करने के लिए और रंगदारी, कांट्रेक्ट किलिंग लूट एवं डकैती जैसे गंभीर घटनाओं को अंजाम देने की नीयत से हथियार के साथ एकजुट हुए थे. इसके तीन सदस्यों में आदित्य सिंह, दीपू कुमार पर दानापुर थाना रूपसपुर थाना में कई मामले भी दर्ज हैं.

गिरफ्तार लोगों में आदित्य सिंह दीपू कुमार सौरभ कुमार, गौरव कुमार, मनीष कुमार, हैप्पी कुमार, कुमार सुजल, राहुल कुमार, गोलू कुमार और दीपक कुमार मांझी शामिल है. दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि किंग ऑफ कालिया गैंग के उन सदस्य जो हत्या एवं लूट जैसे संगीत मामलों में वर्तमान में जेल में है. इसमें सन्नी कुमार, रौनक, लाडला उर्फ पीयूष, छोटू कुमार और निशांत शामिल है.

पुलिस के अनुसार, इन सभी की गिरफ्तारी के लिए टीम को गठित की गयी थी. इनके पास से दो देसी कट्टा,7 जिंदा कारतूस एक होंडा कंपनी का मोटरसाइकिल 8 मोबाइल बरामद किए गए हैं. पकड़े गए सभी सदस्य 18 से लेकर 22 वर्ष के युवक हैं. ये बाइक के माध्यम से गैंग बनाते हैं और जहां कहीं भी इनकी जरूरत होती है, वहां गैंग बनाकर निकल जाते हैं और आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं.

Tags: Bihar crime news, Patna Police



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts